Video: यूपी के शहजहांपुर में एंटी-रोमियो स्क्वाड के युवक का सिर मुंडवाने के मामले में 3 कॉन्स्टेबल बर्खास्त

उत्तरप्रदेश के शहजहांपुर में एक महिला के साथ घूम रहे युवक का पुलिस वालों के सामने एंटी रोमियो स्क्वाड ने सिर मुंडवा दिया।

उत्तरप्रदेश के शहजहांपुर में एक महिला के साथ घूम रहे युवक का पुलिस वालों के सामने एंटी रोमियो स्क्वाड ने सिर मुंडवा दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Video: यूपी के शहजहांपुर में एंटी-रोमियो स्क्वाड के युवक का सिर मुंडवाने के मामले में 3 कॉन्स्टेबल बर्खास्त

उत्तरप्रदेश के शहजहांपुर में एक महिला के साथ घूम रहे युवक का पुलिस वालों के सामने एंटी रोमियो स्क्वाड ने सिर मुंडवा दिया। ये घटना 22 मार्च की है। हालांकि वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। जिसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों मे तीन कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया।

Advertisment

शहजहांपुर एसएसपी के बी सिंह ने बताया,' तीन कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद, लाइक और सोनू पाल इस घटना में शामिल थे। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा कि इन लोग वहां पर मौजूद थे, लेकिन लोगों को रोकने में असफल रहे जो युवक का मुंडन कर रहे थे। मैंने इस मुद्दे पर तीनों को बरर्खास्त करने के आदेश दिये।

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद HC ने एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन को संवैधानिक बताया कहा,'ज्यादती मामलों में की जाएगी कार्यवाही'

इस वीडियो में, युवक का मुंडन किये जाने के दौरान तीनो कॉन्स्टेबल को उस जगह के करीब देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: 'ऐंटी रोमियो स्क्वाड' आखिर शेक्सपियर के रोमियो ने क्या बिगाड़ा था ?

बता दें कि कॉन्स्टेबल ने यवक को अपनी महिला मित्र के साथ पार्क में बैठे पकड़ा देखा था। उन्होनें महिला को घर जाने और नाई को बुलाकर युवक का सिर मुंडवाने को कहा। इस घटना के सामने आने के बाद सीनियर अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि पुलिसवाले उस घटना का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बीजेपी ने अपने वादे के अनुसार एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया है।

HIGHLIGHTS

  • शहजहांपुर में महिला मित्र के साथ बैठ युवक का एंटी रोमियो स्क्वाड ने सिर मुंडवाया
  • इस मामले में पुलिस के तीन कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद, लाइक और सोनू पाल बर्खास्त

Source : News Nation Bureau

anti romeo squad
Advertisment