प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए

प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने घर के अंदर मृत पाए गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने घर के अंदर मृत पाए गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए

बरामद किया गया शव।( Photo Credit : IANS)

प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने घर के अंदर मृत पाए गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस विभाग में चपरासी 50 वर्षीय बाल गोविंद नारायण के छोटे बेटे भारत को सोमवार की शाम को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित घर में अपने पिता, मां चंद्रावती (45) और भाई सुनील (28) के शव मिले.

Advertisment

यह भी पढ़ें- देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना लखनऊ, प्रदूषण पहुंचा दिल्ली के बराबर

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पंकज ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- दीपावली से पहले योगी ने मीट-मुर्गे की दुकानें खोलने पर लगाई रोक

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि परिवार के सदस्य मानसिक रूप से बीमार अपने बेटे की स्थिति को लेकर काफी परेशान थे. ऐसा लगता है कि नारायण ने पहले सुनील की हत्या की और उसके बाद अपनी पत्नी की हत्या कर अंत में खुदकुशी कर ली.

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक और वारदात हुई. यहां कालिंदीपुरम के सुगम विहार में एक घर में कमरे के अंदर महिला की लाश बरामद हुई. महिला का पति फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Source : आईएएनएस

hindi news latest-news prayagraj news
Advertisment