मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर, 3 लोगों की मौत

यह दर्दनाक हादसा मथुरा जिले के सुरीर थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या-84 के पास हुआ.

यह दर्दनाक हादसा मथुरा जिले के सुरीर थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या-84 के पास हुआ.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर, 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया. सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक और वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: इटावा में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्जनों हुए घायल, 4 की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा मथुरा जिले के सुरीर थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या-84 के पास हुआ. बताया जा रहा है कि आई-20 कार सवार व्यक्ति नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे. तेज रफ्तार होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और वैन को टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें- VIDEO: अलीगढ़ की घटना पर योगी के मंत्री का अमर्यादित बयान, कहा- हर रेप का नेचर अलग होता

हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद वहां चीख पुकार मच गई. इस घटना में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 5 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह वीडियो देखें- 

Road Accident Yamuna Expressway mathura Mathura Accident
      
Advertisment