थानों से विदा हुई थ्री नॉट थ्री रायफल, पुलिसकर्मी हुए भावुक

आजादी के बाद से अब तक यूपी पुलिस में रहने वाली थ्री नॉट थ्री रायफल थानों से विदा हो रही है. रायफल के विदाई का ये समय पुलिस कर्मियों को भावुक कर रहा है.

आजादी के बाद से अब तक यूपी पुलिस में रहने वाली थ्री नॉट थ्री रायफल थानों से विदा हो रही है. रायफल के विदाई का ये समय पुलिस कर्मियों को भावुक कर रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
थानों से विदा हुई थ्री नॉट थ्री रायफल, पुलिसकर्मी हुए भावुक

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

आजादी के बाद से अब तक यूपी पुलिस में रहने वाली थ्री नॉट थ्री रायफल थानों से विदा हो रही है. रायफल के विदाई का ये समय पुलिस कर्मियों को भावुक कर रहा है. क्योंकि कई सालों से इस हथियार से उनका वास्ता रहा है. लेकिन थ्री नॉट थ्री रायफल के रिटायर होने के बाद अब पुलिस को उनकी जगह अत्याधुनिक इंसास और एसएलआर बंदूकें मिल गई हैं. इन हथियारों के बाद से यूपी पुलिस सबसे ज्यादा हाईटेक पुलिस दिखेगी. रविवार को गोरखपुर में कैंट थाने में विदा हो रही थ्री नाट थ्री बंदूक की पुलिसकर्मियों ने पूजा की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बयानबाजी बहुत हुई, अब असल मुद्दों पर गम्‍भीरता से काम करे BJP सरकार : मायावती

उत्तर प्रदेश पुलिस में बीते सात दशकों से सेवा दे रही थ्री नॉट थ्री राइफल्स को अत्याधुनिक इंसास और एसएलआर राइफलों से बदला जा रहा है. अब यूपी पुलिस में थ्री नॉट थ्री के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लग गई है. थानों में मौजूद असलहे मालखाना प्रभारी पुलिस लाइन में आरआई के यहां जमा कराया जा रहा है. बाद में इन बंदूकों को शस्त्र फैक्ट्री में नष्ट करा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- लखनऊ के मड़ियांव में 17 साल की नाबालिग से रेप, पीड़िता ने खाया जहर

आपको बता दें कि थ्री नॉट थ्री रायफल हर मोर्चे पर उत्तर प्रदेश पुलिस का बखूबी साथ निभाती रही है. बीहड़ों में डाकुओं से मोर्चा लेने की बात हो या फिर सांप्रदायिक दंगों के बालात कंट्रोल करने की बात हो. पुलिस हमेशा इसी हथियार के बल पर स्थिति को काबू कर पाती थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment