एक चौकाने वाली घटना के तहत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में आवारा कुत्तों ने तीन महीने के एक मासूम बच्चे को मार डाला. यह घटना बेहट क्षेत्र के दयालपुर गांव में हुई. आवारा कुत्ते आंगन में सो रहे बच्चे को उठाकर ले गए.
यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, जमानत राशि कई गुना बढ़ाने समेत इन 6 बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मंगलवार सुबह, मासूम का विकृत शव खेतों में मिला. शव का सर गायब था. पिछले साल अप्रैल में सीतापुर जिला में आवारा कुत्तों ने लगभग एक दर्जन बच्चों को मार डाला था. इसके बाद लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना और यहां तक कि घर से बाहर भेजना भी बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें- दरवेश यादव हत्याकांड पर CBI जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अब ये कहा
ग्रामीण इन क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या का समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं. आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए मथुरा से एक विशेष टीम बुलाई गई है. पिता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में मदद नहीं कर रही है.