/newsnation/media/media_files/2025/11/27/yogi-in-noida-2025-11-27-13-48-54.jpg)
यूपी दिवस पर प्रदेशभर में 24 से 26 जनवरी तक तीन दिनों का उत्सव होगा. इस दौरान सभी विभागों को शामिल किया जाएगा. विभागों को शामिल किया जाएगा. विभागों की ओर से प्रदर्शनी, संगोष्ठी, कविता पाठ, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोड शो, पारंपरिक खेल का आयोजन होगा. हर विभाग अपने इलाके में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित होगा.
गणतंत्र दिवस को भी शामिल किया जाएगा
यूपी दिवस पर वि​कसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत थीम के तहत सभी आयोजन होंगे. इसमें प्रदेश की प्रगति, नवाचार, सामाजिक समरसता व सांस्कृतिक चेतना को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्य आयोजन राजधानी में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा. वहीं नोएडा समेत अन्य जिलों में आयोजन किए जाएंगे. इसके साथ यूपी दिवस में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, 24 जनवरी यूपी दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस व मतदाता जागरूकता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को भी शामिल किया जाएगा.
यूपी में संस्कृति उत्सव मनाने की तैयारी
संस्कृति विभाग के अनुसार, विभाग की ओर से पूरे यूपी में संस्कृति उत्सव मनाने की तैयारी है. तहसील, ब्लॉक, जिला व मंडल स्तर पर गायन, वादन, नृत्य, नाटक, संगोष्ठी का आयोजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुराने वाद्य यंत्रों का उपयोग होगा. इस दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग की ओर से एक जिला उत्पाद के तहत प्रदेश के शिल्पकारों की प्रदर्शनी होगी. इसके साथ जिला एक व्यंजन के उत्पादों का भी प्रदर्शन होगा.
मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग की ओर से स्टार्टअप व ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आधारित प्रदर्शनी, इन्वेस्ट यूपी की ओर से दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था, संस्कृति विभाग प्रदेश की कला, संस्कृति व इतिहास के तहत प्रदर्शनी लगाएगा. राजकीय अभिलेखागार प्रदेश की यात्रा से जुड़े संकलित अभिलेखों की प्रदर्शनी लगाने वाली है. नगर विकास व पंचायती राज विभाग 26 जनवरी तक खास सफाई अभियान चलाने वाली है.
इन दूतावासों व प्रदेशों में आयोजन
मुख्य सचिव के अनुसार, यूपी दिवस का आयोजन फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर, थाईलैंड आदि देशों में भारतीय दूतावासों की मदद से होना है. इसमें भारत के राजदूतों की मौजूदगी तय की जाएगी. वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व विशिष्ट नागरिकों को मेहमान के रूप में आमंत्रित किया जाए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us