Advertisment

उत्तर प्रदेश में आग में जलकर 3 बच्चों की मौत

आनन-फानन में जैसे ही लोगों को आग के बारे में पता चला वह तीनों भाई-बहनों को बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में आग में जलकर 3 बच्चों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

उत्तर प्रदेश के सोनहां थानांतर्गत हसनापुर गांव में चूल्हे के पास बैठकर आग सेंक रहे तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई। आनन-फानन में जैसे ही लोगों को आग के बारे में पता चला वह तीनों भाई-बहनों को बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक, बीपत के घर के पिछले हिस्से में झोपड़ी है। इसी झोपड़ी में परिवार के सदस्यों का भोजन बनता है। शनिवार सुबह भोजन बनाते समय चूल्हे के पास खुशनाज (4) पुत्री कयूम, साहिल (4) पुत्र नईम और नूरूलनिशा (5) पुत्री इदरीस बैठे थे।

इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई और तीनों मासूम आग में फंस गए। जब तक परिजनों को आग की जानकारी मिल पाती, तब तक झोपड़ी धू-धू कर जल उठी, जिसमें जलकर तीनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश चंद्र शर्मा, तहसीलदार इरफानुल्लाह खान और एसओ ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

Source : News Nation Bureau

Fire Basti
Advertisment
Advertisment
Advertisment