आगरा : दुर्लभ प्रजाति के 80 कछुओं के साथ 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को 80 दुर्लभ कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को 80 दुर्लभ कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
आगरा : दुर्लभ प्रजाति के 80 कछुओं के साथ 3 गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को 80 दुर्लभ कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है. कछुओं को तस्करी कर राष्ट्रीय राजधानी ले जाया जा रहा था और जब्त कछुओं की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये है. सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के हैं. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कछुओं की तस्करी की सूचना मिलने पर वन विभाग और फतेहाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- एक पुल पर जब गुजर रहीं थीं दो गाड़ी, इसके बाद जो हुआ उसे देख दहल जाएंगे आप, देखें Video

गिरफ्तार तीन व्यक्तियों की पहचान अजय, सूरज और लल्ला के रूप में हुई है. उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फतेहाबाद के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) परवेश कुमार ने कहा, "तीनों आरोपी दुर्लभ प्रजाति के 80 कछुओं के साथ दिल्ली जा रहे थे. पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ये कछुए यमुना और चंबल नदियों से पकड़े हैं."

यह भी पढ़ें- भाईदूज पर पत्नी ने की मायके जाने की जिद, पति ने उड़ेल दिया एसिड

तीनों को जेल भेज दिया गया है. वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि बचाए गए कछुए फ्लेपशेल, क्राउन और अन्य प्रजातियों के हैं. कुमार ने कहा कि इन्हें अक्सर गोश्त के लिए पकड़ा जाता है और दक्षिण एशियाई देशों में अवैध रूप से निर्यात किया जाता है.

Source : आईएएनएस

latest-news hindi news Agra News
Advertisment