Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन (Lockdown) में लखनऊ में गैर कानूनी तरीके से शराब बेची जा रही है. आबकारी विभाग ने छापेमारी की. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार रात साढ़े 9 बजे के आस पास छापेमारी की. अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर ई के मकान नंबर c-74 से 31 पेटी बियर और 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह और उसकी टीम ने छापेमारी की. पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 3 लाख रुपए बताया जा रहा है. अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ़्तार हुए. दीपक जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल और श्याम जायसवाल को आबकारी की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Birthday Special: रेत से जीवंत तस्वीर उभारने वाले सुदर्शन पटनायक का आज है जन्मदिन
पकड़े गए अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू
पकड़े गए अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आबकारी नियम की धारा 60 और आईपीसी की धारा 420 और आपदा प्रभंदन अधिनियम 2005 के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. कोरोना (Corona Virus) के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते सभी लोग घरों में कैद है. जिसके चलते सभी दुकानें भी बंद है. सिर्फ राशन की दुकानें खुली हुई हैं. शराब नहीं मिलने से लोगों को दिन काटने बड़ी मुश्किल हो रही है. इसलिए लोगों के बीच शराब की मांग बढ़ गई है. लोगों के बीच अवैध शराबी धड़ल्ले से पहुंचाई जा रही है. इस बीच आबकारी विभाग के हत्थे अवैध तस्कर चढ़ गए.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में अवैध शराब बेचने पर तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में मदिरा-बियर जब्त
गोली लगने से शराब तस्कर घायल
गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में लॉकडाउन के दौरान मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से शराब तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया. शराब तस्कर कल्फू को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्कर राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस से सेक्टर 98 में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक, पिस्टल और 1 पेटी देशी शराब बरामद की है. जहां एक तरफ कोरोना (Coronavirus Covid-19, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. लोगों का घरों से बाहर निकलना पूरी तरह से मना है. लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों में कैद हैं. लेकिन इस दौरान मुठभेड़ (Encounter) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.