ओम प्रकाश राजभर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग

पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है.

पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Om Prakash Rajbhar

ओम प्रकाश राजभर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश राजभर के ऊपर जिस तरीके से फोन के द्वारा गुंडे माफियाओं द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का कार्य कर रहे हैं. वहीं इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री को भी फोन पर जान से मारने की धमकी एव प्राण घातक हमले हो चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इन सब गुंडे माफियाओं के खिलाफ शासन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता घर में बैठने वाला नहीं है.

Advertisment

जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हम लोग सड़कों पर उतरने का काम करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता का कहना है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री को एवं उनके परिवार के लोगों को सुरक्षा बढ़ाने का काम करें. जिससे हमारे नेता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. सरकार के द्वारा जल्द से जल्द सुरक्षा देने का काम किया जाए.

Source : News Nation Bureau

Om prakash rajbhar Suheldev Bharatiya Samaj Party Arrest Threat Threat to death
Advertisment