/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/21/akhilesh-yadaveee-22.jpg)
पूर्व सीएम अखिलेश यादव( Photo Credit : News State)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को पार्टी के महिला सम्मेलन में मौजूद थे, उसी दौरान भीड़ में घुसा एक युवक 'जयश्री राम' के नारे लगाने लगा. इस दौरान उसको कार्यकर्ताओं ने पीटकर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद अखिलेश ने कहा कि दो दिन पहले उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्होंने कहा कि हो सकता है, सपा के कार्यक्रम में घुसे युवक को भाजपा के किसी नेता ने भेजा हो. उन्हें धमकी मिलने के बाबत पूरी जानकारी वह लखनऊ में प्रेसवार्ता के दौरान देंगे.
देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साज़िश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है. लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झाँसे में नहीं आनेवाली बल्कि सत्ता का विरोध करनेवालों के साथ खड़ी है. pic.twitter.com/qQoBrpuEiQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 15, 2020
सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कामों का जिक्र कर रहे थे. इसी बीच सबसे पीछे खड़े एक युवक ने सवाल कर दिया कि बेरोजगारों के लिए क्या किया? पूर्व मुख्यमंत्री ने उसे आगे आने को कहा. युवक आकर जवाब सुनने के बजाय बैरिकेड पर चढ़कर 'जय श्रीराम' के नारे लगाने लगा.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद बस दुर्घटना : सामने आया चौकाने वाला सच, साठगांठ के चलते गई 14 लोगों की जान
कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जान को खतरा होने की बात कही और बताया कि दो दिन पहले किसी ने फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. सुरक्षा में चूक से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री ने मौके पर तालाग्राम थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई.
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ हो रही है कि वह वहां क्यों गया था. उस पर कार्रवाई की जाएगी.
अखिलेश ने सम्मेलन में कहा कि अमेरिका का सूचना तंत्र विकसित है, वह बता सकता है, लेकिन हमारे देश की सरकार को नहीं पता है कि पुलवामा में आरडीएक्स भरी गाड़ी किधर से आई थी, कौन लाया, किसने लाने दिया और किसकी लापरवाही से 40 जवान शहीद हो गए. सरकार इसकी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने के बजाय सीएए, एनआरसी व एनपीआर लाकर इन सबसे ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है.
महिला सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोज माताओं-बहनों के खिलाफ अत्याचार की खबरें आ रही हैं, इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मेरठ में मेडिकल छात्रा संग वारदात का उदाहरण देते हुए उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोला.
अखिलेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन से पहले गुजरात में झुग्गियों के आगे लंबी दीवार खड़ी किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबों का भला नहीं करने वाले अब उनके आगे दीवार खड़ी कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका को सब पता रहता है, क्योंकि उसका सूचना तंत्र काफी विकसित है.
Source : IANS