Advertisment

अगस्त में Terror Attacks का खतरा: आतंकी छुड़ाने, लखनऊ का मंदिर उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, माना जा रहा है कि हाल ही में गिरफ्तार आतंकियों 15 अगस्त से पहले रिहा करने के लिए धमकी दी गई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Threat to blow up Mankameshwar temple

अगस्त में Terror Attacks का खतरा, आतंकी छुड़ाने...मंदिर उड़ाने की धमकी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, माना जा रहा है कि हाल ही में गिरफ्तार आतंकियों को 15 अगस्त से पहले रिहा करने के लिए धमकी दी गई है. एक पत्र के जरिए महंत देव्या गिरि को धमकी भेजी गई है. पत्र में एक समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार का बदला लेने के लिए हिंसक कार्रवाई और ब्लास्ट किए जाने की बात लिखी गई है. वहीं, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अनुसार, मनकामेश्वर महंत देव्या गिरी के साथ ही अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर के पते पर भी ऐसा ही पत्र भेजा गया था. दोनों ही खतों की भाषा एक जैसी है. 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच जारी है. वहीं, धमकी भरे पत्र में 11 जुलाई को पकड़े गए संदिग्धों को रिहा करने की मांग लिखी गई है. खत में दावा किया गया है कि सभी लोग बेगुनाह हैं. उन्हें फंसाया गया है. पत्र में महिलाओं के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कई बातें लिखी गई हैं.

11 जुलाई को यूपी एटीएस ने पकड़े थे आतंकी

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में यूपी एटीएस ने आतंकी छुपे होने की सूचना पर लखनऊ की मैगों बेल्ट काकोरी के एक मकान को घेरा और एटीएस ने इस मकान से अलकायदा से आतंकियों को पकड़ा था. इनमें मलिहाबाद निवासी शाहिद और उसका साथी वसीम है. दोनों के पास से दो प्रेशर कुकर बम, अर्धनिर्मित बम के साथ ही सात से आठ किलो विस्फोट, कई पिस्टल और कई प्रतिबंधित सामान बरामद किया था. 

अगस्त में हो सकता है आंतकी हमला!

दरअसल, भारत 15 अगस्त को आजादी के 75वां स्वतंत्रता दिवस मानने जा रहा है. साथ ही 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के 2 साल पूरे हो रहे. वहीं, 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है और सावन का महीना चल रहा है. जिसको देखते हुए आतंकी हमले का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि देश के दुश्मन ऐसे ही मौके का इंतजार करते है. ताकि देश में आशांति फैलाई जा सके. वहीं, जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों ने बीते कुछ दिनों में गति पकड़ी है. कभी राजनीतिक दलों के नेताओं की हत्या, कभी सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना, लगातार आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. सुसाइड बॉम्बर बनकर घूमते आतंकवादियों के मकसद सिर्फ भारत के अंदर अशांति फैलाना है. ऐसे में सुरक्षाबल भी अलर्ट हैं और लगातार आतंकी घटनाओं को नाकाम करने में लगे हैं.

HIGHLIGHTS

  • मनकामेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
  • 15 अगस्त से पहले आतंकियों की रिहाई की मांग
  • 11 जुलाई को यूपी एटीएस ने पकड़े थे आतंकी

Source : Shailendra Kumar Singh

Terror Attacks Threat to blow up Mankameshwar temple Mankameshwar temple up Mankameshwar temple release of terrorists
Advertisment
Advertisment
Advertisment