Advertisment

एनकाउंटर पर बोले सीएम योगी, जो बंदूक की भाषा समझते हैं उन्हें वैसा ही जवाब दिया जाएगा

उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहे एंकाउंटर को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो गोली का भाषा समझते हैं उन्हें वैसे ही जवाब देना चाहिये।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
एनकाउंटर पर बोले सीएम योगी, जो बंदूक की भाषा समझते हैं उन्हें वैसा ही जवाब दिया जाएगा
Advertisment

उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहे एंकाउंटर को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो गोली का भाषा समझते हैं उन्हें वैसे ही जवाब देना चाहिये।

राज्य में अपराधियों के एंकाउंटर के दौरान हो रही मौतों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना हो रही है।

उन्होंने कहा, 'सबको सुरक्षा देने की गारंटी दी जानी चीहिये, लेकिन जो समाज में शांति को खराब करते हैं और बंदूकों में विश्वास करते हैं उन्हें बंदूक की ही भाषा में जवाब दिया जाना चाहिये। मैं प्रशासन से कहना चाहूंगा कि वो इस संबंध में चिता न करें।'

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दलों का राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा करने के संबंध में पूछ गए एक सवाल परर उन्होंने कहा, 'विपक्षी दलों का व्यवहार असंसदीय, आराजक और खराब था....ऐसे व्यवहार संसदीय परंपरा को झकझरते हैं।अपने नेता की उपस्थिति में पेपर बॉल फेंकना बैलून उड़ाना और राज्यपाल के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग असंसदीय और गलत है।'

और पढ़ें: ISI को खुफिया जानकारी देने के आरोप में IAF ग्रुप कैप्टन गिरफ्तार

राज्य में एनकाउंटर को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं और संसद में भी यूपी में हो रहे एनकाउंटर्स को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के गठन के साथ ही ऐलान किया था की अपराधी या तो सरेंडर कर दें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। हालांकि चेतावनी के बावजूद अपराध नहीं रुकने की वजह से सरकार को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

और पढ़ें: मालदीव संकट: डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने फोन पर की बात

Source : News Nation Bureau

UPCM Encounters in up Yogi Adityanath Uttar Pradesh language of gun
Advertisment
Advertisment
Advertisment