प्रसपा नेता के घर से चोरों ने उड़ाए 15 लाख नकद,12 लाख के गहने

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना फेस-3 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना फेस-3 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रसपा नेता के घर से चोरों ने उड़ाए 15 लाख नकद,12 लाख के गहने

शिवपाल यादव( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

जनपद के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-70 में रहने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के एक नेता के मकान की खिड़की उखाड़कर बीती रात चोरों ने घर के अंदर रखे लगभग 15 लाख रुपये नकद और लगभग 12 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना फेस-3 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-70 बी ब्लॉक में शिवराम यादव अपने परिवार के साथ रहते है वह शिवपाल यादव की पार्टी के नेता हैं.

Advertisment

शनिवार की रात परिवार के सभी लोग सो गए. इसी दौरान चोर उनके मकान के पीछे लगे लोहे के जाल के सहारे चढ़कर कमरे की खिड़की तक पहुंचे और खिड़की उखाड़कर मकान में अंदर घुस गए. चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी लगभग 15 लाख रुपये की नकदी और लगभग 12 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी कर लिए. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और पूरी जानकारी ली. पीड़ित ने थाना फेस-3 पुलिस से घटना की शिकायत की है.

पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं पीड़ित शिवराम यादव ने बताया कि शनिवार रात को एक बजे तक परिवार के लोग जाग रहे थे. उसके बाद वे दूसरे कमरे में जाकर सो गये. उन्होंने बताया कि सुबह उनकी पत्नी ने पहले कमरे में फैले सामान को देखा तो पूरे मामले की जानकारी हुई. अंदाजा है कि चोरों ने रविवार तड़के इस चोरी को अंजाम दिया. 

Source : Bhasha

Crime Police Theft
      
Advertisment