उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के चिलोई गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस (Sleeper Bus) और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है. कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि 21 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें जलती हुई बस से जान बचाने के लिए कूदे करीब 10 से 12 लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है.
इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा 'उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा कि 'यूपी के कन्नौज में कलरात बस व ट्रक की भीषण भिड़न्त में 20 से अधिक यात्रियों की मौत अति-दुखद. सरकार पीड़ित परिवार वालों की तुरन्त समुचित सहायता करे व घायलों को बेहतर इलाज की व्यव्स्था करे.'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा 'कन्नौज में सड़क हादसे में बस और ट्रक के टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
गृह मंत्री अमित शाह ने कन्नौज हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि 'कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूँ. इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों व दोस्तों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.'
कन्नौज हादसे पर प्रियंका वाड्रा गांधी ने लिखा कि 'कन्नौज में हुआ हादसा बहुत दुखद है. ईश्वर दुखी प्रियजनों को इसे सहने की शक्ति दें. UP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों को सहारा दे रहे हैं. इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों और यात्रियों को हर सम्भव मदद मिलनी चाहिए.'
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'जनपद कन्नौज में जयपुर जा रही डबल डेकर बस के सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई. प्रदेश सरकार ने कन्नौज के जिला प्रशासन को तत्काल घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज हादसे पर अधिकारियों को निर्देश दिया. सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी गई. लिखा गया कि 'मुख्यमंत्री श्री
योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कन्नौज में डबल डेकर बस में आग लगने की घटना का त्वरित संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री जी ने जनपद कन्नौज के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.'
Source : News Nation Bureau