Advertisment

अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में शामिल हो सकते हैं ये अखाड़े

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस ट्रस्ट में किस-किस को शामिल किया जाना है इसे लेकर कवायद तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से बनाए जाने वाले ट्रस्ट में 4

author-image
Kuldeep Singh
New Update
अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में शामिल हो सकते हैं ये अखाड़े

राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस ट्रस्ट में किस-किस को शामिल किया जाना है इसे लेकर कवायद तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से बनाए जाने वाले ट्रस्ट में 4 संगठनों को रखा जा सकता है. यह ट्रस्ट तीन महीने में बन जाएगा. ट्रस्ट बनाने को लेकर अधिकारियों की एक टीम भी बना दी गई है.

यह चार संगठन हो सकते हैं शामिल
सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर को लेकर बनाए जा रहे ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा, रामजन्मभूमि न्यास, दिगंबर अखाड़ा और विश्व हिंदू परिषद (VHP) को शामिल किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केन्द्र सरकार ने मंदिर निर्माण को लेकर अपनी रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है. ट्रस्ट निर्माण का काम देख रही टीम इस बात पर विचार कर रही है कि ट्रस्ट में सभी संगठनों का प्रतिनिधि शामिल हो जिसने मंदिर निर्माण आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें ः शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा बयान, इस हिंदू देवता को बताया मुस्लिमों का पूर्वज 

VHP की ने की ट्रस्ट में PM भी शामिल करने की मांग
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मांग की है कि अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले हैं ट्रस्ट में अमित शाह को शामिल किया जाए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हों और योगी आदित्यनाथ भी ट्रस्ट में शामिल हों. वीएचपी का मानना है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह अपनी निगरानी में ट्रस्ट में रहते हुए सोमनाथ मंदिर बनवाया था. उसी तरह अयोध्या मंदिर का भी निर्माण किया जाना चाहिए. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि अगर अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह को ट्रस्ट में शामिल किया जाता है तो प्रशासनिक और राजनैतिक अड़चन नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें ः राम मंदिर निर्माण को ट्रस्ट बनाने की दिशा में सरकार ने बढ़ाए कदम

सरकार ने शुरू की ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया
राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार ने ट्रस्ट बनाने की प्रकिया शुरू कर दी है. इस संबंध में कानून और न्याय मंत्रालय के सचिव के साथ साथ AG केके वेणुगोपाल से राय भी ली जाएगी. सरकारी की ओर से वैसा ही ट्रस्ट बनाया जाएगा जैसा सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है.

यह भी पढ़ें ः Big News : राम नवमी से शुरू हो सकता है राम मंदिर का निर्माण

ट्रस्ट पर कानून ला सकती है केन्द्र सरकार
सरकार की ओर से अभी इस संबंध में विचार विमर्श किया जा रहा है कि ट्रस्ट की नोडल बॉडी गृह मंत्रालय को बनाया जाए या सांस्कृतिक मंत्रालय को. वहीं सरकार की ओर से ट्रस्ट की वैधानिकता के लिए कानून बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार इसी शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट पर बिल ला सकती है. 

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार की ओर से मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है
  • विश्व हिंदू परिषद ने ट्रस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह को शामिल करने की मांग की
  • तीन महीने में बनेगा मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट, अगले साल शुरू होगा मंदिर निर्माण
ram-mandir-news AyodhyaVerdict Ayodhya Temple BJP Ayodhya News VHP PM Narendra Modi Ram TempleAmit Shah Supreme Court Ayodhya Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment