सिर्फ झूठी शान के लिए भाई ने बहन के साथ कर दिया ऐसा डरावना काम

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां झूठी शान की खातिर एक युवक ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सिर्फ झूठी शान के लिए भाई ने बहन के साथ कर दिया ऐसा डरावना काम

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां झूठी शान की खातिर एक युवक ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने गैर-बिरादरी में शादी करने पर अपनी बहन को क्रिकेट बल्ले से पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला. 'ऑनर किलिंग' की यह घटना रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः UP के स्कूल में बच्ची को आंख मारने की ट्रेनिंग दे रही टीचर, Video हुआ वायरल

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे इछवापुर गढ़ी गांव में पंकज नामक युवक ने अपनी बहन अंजू (23) को सोमवार की शाम क्रिकेट के बल्ले से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक, अंजू ने करीब आठ वर्ष पहले गांव के ही एक युवक संदीप से अन्यत्र जाकर प्रेम विवाह कर लिया था. करीब एक साल पहले दोनों गांव वापस आकर रहने लगे.

यह भी पढ़ेंः टॉयलेट के अंदर कक्षा-6 के छात्र ने कक्षा-3 की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, ऐसे खुला भेद

उन्होंने बताया कि लड़की के परिजन अंजू और संदीप के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाये. इसी वजह से गांव में रहने के बावजूद अंजू का मायके आना-जाना नहीं था. गत सोमवार की शाम अंजू गांव की महिलाओं के साथ शौच के लिए जा रही थी. तभी उसके चचेरे भाई पंकज ने उसे रोका और बल्ले से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार किये. गम्भीर रूप से घायल अंजू ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है.

यह वीडियो देखेंः 

murder news Uttar Pradesh Rae Bareli Crime news
      
Advertisment