छह पेज के सुसाइड नोट और 55 सेकेंड का वीडियो बनाकर युवक ने मौत को लगाया गले

विवाहित प्रेमिका द्वारा आर्थिक मानसिक शोषण से आहत प्रेमी ने लगा ली फांसी, पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Haryana Crime News

crime

उत्तर प्रदेश के महोबा में विवाहित महिला द्वारा प्रेमजाल में फंसा कर आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने 55 सेकेंड के वीडियो में आपबीती बताकर 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर मौत को गले लगा लिया. मृतक ने सुसाईड नोट में महिला पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आगे कार्यवाही की जा रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:  एयर इंडिया के पैसेंजर तीन दिनों से कर रहे इंतजार, 100 यात्री एयरपोर्ट पर फंसे, जानें पूरा मामला

मामला कबरई थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है

लव, सेक्स और धोखा का यह मामला कबरई थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है. जहां 33 वर्षीय कुलदीप गुप्ता ने अपने मकान के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूने घर में फांसी के फंदे पर लटके शव की सूचना पर परिजन पहुंचे तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. 

सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक युवक कुलदीप का ग्राम छानीकला निवासी एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसकी प्रेमिका उसका आर्थिक और मानसिक शोषण भी कर रही थी. 6 पेज के सुसाइड नोट में मृतक ने दर्शाया कि दो वर्ष पूर्व उक्त महिला उसकी किराने की दुकान में ग्राहक बनकर आई थी और फिर धीरे धीरे करीब आकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. महिला ने प्रेम संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल कर रुपए लेती रही. 

ये भी पढ़ें: सूरत के फर्जी डॉक्टरों ने शुरू किय अस्पताल- उद्घाटन के दूसरे दिन हुई सीलिंग!

यहीं नहीं महिला का पति भी उसे रुपए ऐंठने लगा. जिससे मृतक की किराना दुकान भी नुकसान में आ गई. जिससे मृतक अवसाद में चल रहा था. महिला की बढ़ती आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना से युवक टूट गया और उसने मौत को ही लगे लगा किया. यही नहीं आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया में वायरल किया था. 55 सेकेंड के इस वीडियो में वह युवती पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है और इसी वजह से वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया.

मानसिक और आर्थिक शोषण किया

मृतक के पास बरामद 6 पेज के सुसाइड नोट में भी उसने अपना दर्द बताया है कि कैसे महिला के उकसाने और प्रताड़ना से वह मरने के लिए मजबूर हुआ है. मृतक के भाई संदीप और अन्य परिजन बताते है कि युवती ने लंबे समय से कुलदीप का मानसिक और आर्थिक शोषण किया, जिसके कारण वह अवसाद में था और उसने यह कदम उठा लिया. मृतक के भाई ने बताया कि मृतक की कबरई कस्बे में किराना की दुकान थी जहां आरोपी महिला सामान खरीदने आती थी. विवाहिता द्वारा उसे इस कदर परेशान किया जा रहा था कि उसकी चलती दुकान बन्द होने की कारागार पर पहुंच गई थी और उसने खौफनाक कदम उठा लिया. 

छानीकला की एक विवाहित महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतार कर कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि मृतक के शव के पास से पुलिस को  सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उन्होंने बताया  कि मृतक कुलदीप का प्रेम प्रसंग ग्राम छानीकला की एक विवाहित महिला से चल रहा था. सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि उसकी प्रेमिका उसे मानसिक और आर्थिक रूप से शोषित कर रही थी. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. सुसाइड नोट की सत्यता की जांच के लिए इसे हैंडराइटिंग मिलान के लिए भेजा गया है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.

up Crime news newsnation up crime story sucide Crime UP crime
      
Advertisment