उत्तर प्रदेश : 10 वर्षीय किशोरी की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी

8 नवंबर से लापता इस लड़की का शव उसके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गुरुवार की शाम को गोसाईंगंज क्षेत्र में पाया गया था.

8 नवंबर से लापता इस लड़की का शव उसके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गुरुवार की शाम को गोसाईंगंज क्षेत्र में पाया गया था.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
उत्तर प्रदेश में मस्जिद निर्माण को लेकर आमने-सामने आए दो समुदाय

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

लखनऊ के बाहरी इलाके में एक 10 वर्षीय किशोरी की सड़ी-गली लाश मिलने की जानकारी सामने आई है. 8 नवंबर से लापता इस लड़की का शव उसके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गुरुवार की शाम को गोसाईंगंज क्षेत्र में पाया गया था. शव के बाएं पैर को शायद किसी जंगली जानवर ने खा लिया था.

Advertisment

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने शव को देखकर उन्हें सूचना दी, लेकिन वे शव की पहचान नहीं कर पाए. वहीं पीड़ित परिवार ने बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने लड़की के भाई को बुलाया, जिसने अपनी बहन की पहचान उसके लाल फ्रॉक से की.

यह भी पढ़ें- अपोलो मिशन के समय नासा में मच गई थी खलबली, तब देश के इस लाल ने किया था चमत्कार

लड़की के पिता की एक मीट की दुकान है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या करने का भी खुलासा हुआ है. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, "पोस्टमार्टम जांच की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि लड़की की मौत गला घोंटने के कारण एक सप्ताह पहले हो चुकी है. वहीं रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के सबूत नहीं मिले."

Source : IANS

Lucknow up-police
      
Advertisment