/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/20/yogi-adityanath-89.jpg)
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेसिक शिक्षा को लेकर नई पहल शुरू करने जा रही है. अब शिक्षक और छात्र दोनों की डिजिटल निगरानी होगी. इसके लिए सभी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट दिया जाएगा. राज्य सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ेंः कल होगा उत्तर प्रदेश कैबिनेट का विस्तार, यहां देखें शपथ लेने वाले नए मंत्रियों की संभावित लिस्ट
राज्य सरकार के अनुसार, 159043 प्रधानाचार्यों, 880 ब्लॉक रिसोर्स सेंटरों और 4400 एबीआरसी को टैबलेट मिलेंगे. टैबलेट में स्कूलों की निगरानी से जुड़े एप होंगे. टैबलेट के जरिए विधार्थियों और शिक्षकों की हाजिरी का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा.
अब सारे प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट दिए जाएंगे। इस टैबलेट में स्कूलों की निगरानी से संबंधित सारे ऐप होंगे। टैबलेट की खरीद के लिए सर्व शिक्षा अभियान ने तैयारियां शुरू कर दी है।@anupmajaisbjp@BasicShikshaUPpic.twitter.com/tsT724AQf1
— Government of UP (@UPGovt) August 19, 2019
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 31 अक्टूबर तक स्वेटर बांटने का आदेश, गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
इसके अलावा टैबलेट से स्कूलों से जुड़ी जानकारी और योजनाओं का ब्योरा भी रखा जाएगा. राज्य और जिला स्तर पर होगा कंट्रोल रुम, टैबलेट में स्कूलों की निगरानी से संबंधित सभी ऐप होंगे इंस्टॉल. टैबलेट खरीद के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैयारियां शुरू की गई है.
मुख्य बातें
- बेसिक शिक्षा विभाग टैबलेट की खरीद करेगा
- 159043 प्रधानाचार्यों को टैबलेट दिया जाएगा.
- अगले शैक्षणिक सत्र में टैबलेट बांटे जाएंगे
- जिले और प्रदेश मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनेगा
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो