बेसिक शिक्षा को लेकर नई पहल, स्कूलों प्रधानाचार्यों को टैबलेट देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेसिक शिक्षा को लेकर नई पहल शुरू करने जा रही है. अब शिक्षक और छात्र दोनों की डिजिटल निगरानी होगी.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेसिक शिक्षा को लेकर नई पहल शुरू करने जा रही है. अब शिक्षक और छात्र दोनों की डिजिटल निगरानी होगी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बेसिक शिक्षा को लेकर नई पहल, स्कूलों प्रधानाचार्यों को टैबलेट देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेसिक शिक्षा को लेकर नई पहल शुरू करने जा रही है. अब शिक्षक और छात्र दोनों की डिजिटल निगरानी होगी. इसके लिए सभी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट दिया जाएगा. राज्य सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कल होगा उत्तर प्रदेश कैबिनेट का विस्तार, यहां देखें शपथ लेने वाले नए मंत्रियों की संभावित लिस्ट

राज्य सरकार के अनुसार, 159043 प्रधानाचार्यों, 880 ब्लॉक रिसोर्स सेंटरों और 4400 एबीआरसी को टैबलेट मिलेंगे. टैबलेट में स्कूलों की निगरानी से जुड़े एप होंगे. टैबलेट के जरिए विधार्थियों और शिक्षकों की हाजिरी का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 31 अक्टूबर तक स्वेटर बांटने का आदेश, गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

इसके अलावा टैबलेट से स्कूलों से जुड़ी जानकारी और योजनाओं का ब्योरा भी रखा जाएगा. राज्य और जिला स्तर पर होगा कंट्रोल रुम, टैबलेट में स्कूलों की निगरानी से संबंधित सभी ऐप होंगे इंस्टॉल. टैबलेट खरीद के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैयारियां शुरू की गई है.

मुख्य बातें

  • बेसिक शिक्षा विभाग टैबलेट की खरीद करेगा
  • 159043 प्रधानाचार्यों को टैबलेट दिया जाएगा.
  • अगले शैक्षणिक सत्र में टैबलेट बांटे जाएंगे
  • जिले और प्रदेश मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनेगा

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Cm Yogi Adithyanath Uttar Pradesh
Advertisment