उत्तर प्रदेश में बांदा जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मंदिर के मंदिर के पुजारी द्वारा कथित रूप से बंधक बनाकर एक 10 साल के बच्चे के साथ कुकर्म किया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुजारी फरार हो गया है. यह घटना जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के बदायूं में ट्रक पलटने से 7 लोगों की मौत, कई घायल
थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि एक 10 साल का बालक एक सप्ताह से अपने घर से लापता था. वह शनिवार को हनुमान मंदिर के पुजारी के कब्जे से छूट कर भाग निकला और खुद को बंधक बनाकर पुजारी चन्द्रशेखर बाबा द्वारा रोजाना कुकर्म किए जाने की सूचना दी.
यह भी पढ़ें- टोल टैक्स न देने पर MCD के बाउंसरों ने ट्रक चालक को पीट-पीटकर मार डाला
थानाध्यक्ष ने बताया कि बालक के चाचा की शिकायत पर पुजारी चन्द्रशेखर के खिलाफ धारा-377 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पुजारी मंदिर से फरार है और उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा परीक्षण में बालक से कुकर्म किए जाने की पुष्टि हुई है.
यह वीडियो देखें-