उत्तर प्रदेश में आज भी बरस सकते हैं बादल, मौसम विभाग ने जताई संभावना

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो चुका है. बीते दिन राजधानी के आसपास के इलाकों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है.

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो चुका है. बीते दिन राजधानी के आसपास के इलाकों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
उत्तर प्रदेश में आज भी बरस सकते हैं बादल, मौसम विभाग ने जताई संभावना

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो चुका है. बीते दिन राजधानी के आसपास के इलाकों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, जान जोखिम में डालने को मजबूर लोग, देखें Video

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में चमक के साथ हल्की फुहार पड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक ट्रफ पूर्वी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक बना हुआ है, जहां हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र विकसित हो गया है. इस सिस्टम के कारण पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय है और अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में गंगा किनारे जिंदा ही नहीं मुर्दा भी हुए परेशान, जानिए क्या है पूरा मामला

शुक्रवार का लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.11 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 27 डिग्री, मेरठ का 25 डिग्री, बहराइच का 25 डिग्री और झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह वीडियो देखें- 

Uttar Pradesh rainfall heavy rain
Advertisment