logo-image

बेटे का शव लेने जा रहा था पिता, रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में चली गई जान

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने मृत बेटे के शव को लेने के लिए जा रहे पिता की भी रास्ते में ही मौत हो गई.

Updated on: 23 Oct 2019, 10:18 AM

बांदा:

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने मृत बेटे के शव को लेने के लिए जा रहे पिता की भी रास्ते में ही मौत हो गई. दरअसल, चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव में घूरा मोड़ के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें पिता फूलचन्द्र समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांडः 4 दिन की पुलिस रिमांड पर तीनों आरोपी

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 12.30 बजे बांदा शहर के छोटी बाजार मोहल्ले का रहने वाला फूलचन्द्र (55) निजी कार से अपने परिवार के अन्य चार सदस्यों और कार चालक के साथ कानपुर के अस्पताल में मृत हुए अपने बेटे का शव लेने जा रहा था. तभी उसकी कार अनियंत्रित होकर पलरा गांव में घूरा मोड़ के पास सड़क किनारे खराब खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई.

यह भी पढ़ेंः मंदिर प्रबंधन का मामला: न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सभी छह लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने फूलचंद (55) और रवि (31) को मृत घोषित कर दिया. जबकि 4 घायलों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें से 2 लोगों की हालत चिंताजनक है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच की जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.