पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था युवक, सिर्फ इस वजह से ससुर ने जिंदा जला दिया

यह पूरी घटना बदायूं जिले के उझानी कोतवाली के नटनगला की है.

यह पूरी घटना बदायूं जिले के उझानी कोतवाली के नटनगला की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था युवक, सिर्फ इस वजह से ससुर ने जिंदा जला दिया

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां ससुराल में पत्नी को बुलाने आए दामाद की ससुर ने मिट्टी का तेल डालकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने घटना जानकारी अपने ससुरालियों को दी, लेकिन तब तक वारदात को अंजाम देने के बाद ससुर मय परिवार फरार हो गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कानपुर में हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं डॉक्टर, जानिए आखिर क्या है मामला

यह पूरी घटना जिले के उझानी कोतवाली के नटनगला की है. यहां उघैती थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा निवाड़ी विक्की अपनी पत्नी राखी को बुलाने ससुराल आया था. विक्की ने रिंकी को साथ भेजने को कहा तो ससुर गट्टू ने मना कर दिया. जिस पर विक्की ने विरोध किया तो उसके ससुर और साले ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला.

यह भी पढ़ें- पड़ोसी की दबंगई के चलते गांव छोड़ने को मजबूर फौजी का परिवार, आए दिन मिल रही हैं धमकियां

विक्की की पत्नी राखी ने बताया कि उसके पति उसे लेने आए थे, लेकिन उसके पिता भेजना नहीं चाह रहे थे. जब विक्की ने विरोध किया तो मिट्टी का तेल डालकर हत्या कर दी. वहीं इस मामले में एसपी सिटी का कहना है मामला संज्ञान में आया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो नही साक्ष मिलेंगे उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी.

यह वीडियो देखें- 

Uttar Pradesh up-police Murder Budaun
      
Advertisment