नोएडा सेक्टर-62 से मोहननगर मेट्रो फेज तीन को जोड़ने की कवायद शुरु हो गई है. केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. वैशाली-नोएडा को मोहननगर से जोड़ने वाले कॉरिडोर को एक साथ बनाने के लिए कहा है. साथ ही राज्यमंत्री ने दोनों कॉरिडोर का प्रस्ताव और लोनी मेट्रो विस्तार की डीपीआर तैयार करके शासन को भेजने का निर्देश दिया है.
दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने अपने कार्यालय पर DMRC, GDA, नगर निगम, जिला प्रशासन के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि वसुंधरा से मोहननगर तक का कॉरिडोर पहले तैयार किया जा रहा है. नोएडा से मोहननगर का कॉरिडोर बाद में तैयार किया जाएगा. साथ ही इन दोनों के एलाइनमेंट में भी बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ें- DM के गनर को पीटने के मामले में बीजेपी विधायक पर मुकदमा दर्ज
साहिबाबाद पर बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा. ताकि नोएडा से आने वाली मेट्रो साहिबाबाद ट्रैक से ही वन बाई वन जा सकें. इस पर राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों कॉरिडोर एक साथ बनाए जाएं. उन्होंने DMRC के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह एक हफ्ते में वसुंधरा और नोएडा से मोहननगर तक के कॉरिडोर की संशोधित DPR तैयार करके GDA को सौंप दें.
उन्होंने जीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों कॉरिडोर का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए. राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों कॉरिडोर का काम एक साथ पूरा किया जाएगा. इस पर होने वाले खर्च को लेकर वह सीएम से बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- इस वजह से उलेमा ने मुस्लिमों से नया साल न मनाने की अपील की
आपको बता दें कि वैशाली से मोहननगर तक 5.04 किमी लंबा ट्रैक तैयार होगा. इस पर वैशाली के बाद प्रह्लाद गढ़ी, सेक्टर 14 वसुंधरा, साहिबाबाद और मोहननगर स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर की लागत 1808.22 करोड़ आएगी. वहीं नोएडा से मोहननगर तक चलने वाली मेट्रो का कॉरिडोर साहिबाबाद तक ही तैयार होगा.
Source : News Nation Bureau