चलती गाड़ी में मर गया ड्राइवर, महिला होमगार्ड ने ऐसे बचाई 15 लोगों की जान

गाजियाबाद में एक महिला होमगार्ड की बहादुरी का किस्सा पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गाजियाबाद में एक महिला होमगार्ड की बहादुरी का किस्सा पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
चलती गाड़ी में मर गया ड्राइवर, महिला होमगार्ड ने ऐसे बचाई 15 लोगों की जान

महिला होमगार्ड मंजू उपाध्याय

गाजियाबाद में एक महिला होमगार्ड की बहादुरी का किस्सा पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला होमगार्ड की सुझबूझ से 15 लोगों की जान बच गई. मंजू उपाध्याय नाम की होमगार्ड गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में तैनात है. मंजू उपाध्याय की बहादुरी और सूझबूझ की प्रशंसा उनके महकमे के लोग भी कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी ने पान की दुकान से खरीदा चिप्स का पैकेट, दुकानदार को दी ऐसा न करने की नसीहत

दरअसल, 2 दिन पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचल दस्ता अकबरपुर बहरामपुर में एक अवैध टावर सील पर कार्रवाई करके आ रहा था. इसी दौरान गाड़ी के चालक को दिल का दौरा पड़ गया और चलती गाड़ी में चालक की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर सीट के पास बैठी महिला कांस्टेबल मंजू उपाध्याय का ध्यान जब ड्राइवर की तरफ गया और देखा कि गाड़ी की दिशा रास्ते से भटक रही है तो मंजू उपाध्याय ने आनन-फानन में ब्रेक को दबाते हुए स्टेरिंग को काबू किया. जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग चकित रह गए.

यह भी पढ़ेंः Indian Army: सेना में भर्ती होने के लिए मैदान में उतरीं लड़कियां, हर चुनौती को दे रही हैं मात

हालांकि इस दौरान गाड़ी रास्ते पर खड़ी कुछ ठेली पटरी से भी टकरा गई थी. जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त गाड़ी में 15 से 20 लोग मौजूद थे. गाड़ी रुकने के बाद जब लोगों ने देखा कि मंजू की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से एक बड़ी घटना बच गई है. घटना के बाद जैसे ही गाड़ी रुकी उसके बाद ड्राइवर को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो चुकी है. लेकिन जो लोग उस वक्त गाड़ी में मौजूद थे, वह सभी लोग मंजू उपाध्याय की बहादुरी और जागरूकता की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

Source : हिमांशु शर्मा

Uttar Pradesh Women Home Guard Heart attack ghaziabad
Advertisment