कोरोना पीड़ित दंपती को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल ने भगा दिया, गाजियाबाद में भर्ती

नोएडा में दो रोगियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद, उन्हें एडमिट करने की बजाए अस्पताल से दूर भगा दिया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना महामारी ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है. जिसके चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है. केंद्र और राज्य सरकार इस महामारी को दूर भगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे काम कर रहे हैं, जिसके चलते मानवता शर्मसार होती है. यूपी के स्वास्थ्य कर्मचारियों के कृत्य से हर कोई आहत है. सरकार के एक्शन का इन कर्मचारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. नोएडा में दो रोगियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद, उन्हें एडमिट करने की बजाए अस्पताल से दूर भगा दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कंपनी के MD ने छिपाई यह अहम जानकारी, अब 13 कर्मचारी हुए कोरोना से संक्रमित

देश ही नहीं पूरी दुनिया खौफजदा है

कोरोना के कहर से पूरा विश्व खौफ में है. इस महामारी ने अबतक हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दी है. देश ही नहीं पूरी दुनिया खौफजदा है. लेकिन ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पताल को शायद इसकी कोई परवाह नहीं है. आरोप है कि उसने कोरोना पीड़ित दो मरीजों को अपने यहां भर्ती करने के बजाए, उन्हें वहां से भगा दिया. अब इस दंपती का इलाज गाजियाबाद के जिला अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- CoronaVirus Lockdown: नारायण सेवा संस्थान जरूरतमंद लोगों के बीच बांट रहा है भोजन, मास्क

पति-पत्नी ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती थे

पति-पत्नी ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती थे. वहां उनका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया. लेकिन गाजियाबाद के इस दंपती को अस्पताल के प्रबंधन ने वहां से यह कहते हुए भगा दिया कि गाजियाबाद में जाकर भर्ती हों. साथ ही यह भी आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई. दोनों मरीज अपनी प्राइवेट गाड़ियों से देर रात को गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया. सीएमओ डॉक्टर एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने मामले की शिकायत शासन से करने की बात कही है.

corona Corona Positive Patient corona-virus Greater Noida ghaziabad
      
Advertisment