नागरिकता संशोधन बिल असंवैधानिक है, यह नोटबंदी की तरह अपरिपक्व है : मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Mayawati

मायावती।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मायावती (Mayawati) ने इस बिल को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि 'कहा कि यह बिल बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के विपरीत है'. यह बिल उसी तरह अपरिपक्व है जैसे नौटबंदी और जीएसटी (Demonetization and GST).

Advertisment

आरक्षण बढ़ाने पर संतोष

मायावती ने केंद्र सरकार के द्वारा एससी-एसटी आरक्षण को 10 साल और बढ़ाए जाने पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण की समय सीमा बढ़ाकर एक अच्छा काम किया है. लेकिन अभी तक एससी-एसटी वर्ग के लोगों को उनका असली हक नहीं मिल पाया है. उन्हें असली हक तब ही मिलेगा जब प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment