राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पिछले साल की तरह इस बार भी वह दिवाली पूजन के लिए वृंदावन आए हैं. शनिवार को उन्होंने वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय का दौरा किया. यहां उन्होंने बीमार श्रद्धालुओं का हाल जाना. ये सभी श्रद्धालु ब्रजयात्रा के दौरान यमुना जल पीने से बीमार हुए थे. तेजप्रताप ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने की बात कही. साथ ही इस घटना को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
यह भी पढ़ेंः उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित समाजवादी पार्टी उतरेगी जमीन पर, 2022 के लिए बनाई यह रणनीति
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मोदी सरकार गंगा और यमुना नदियों की सफाई के नाम पर देशवासियों से सिर्फ मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि यमुना की की स्थिति देखकर उनका हृदय द्रवित है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर यमुना पर ध्यान नहीं दिया तो वो आंदोलन करेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि आज यमुना में दिल्ली का दूषित पानी बह रहा है. जिससे लोग बीमार होते हैं. इस जल के आचमन रने से ब्रजयात्रा के श्रद्धालु बीमार भी हो गए.
यह भी पढ़ेंः मिशन 2022 से पहले बीजेपी को आईना दिखा गए उपचुनाव के परिणाम
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने यमुना के केशीघाट पर पहुंचकर यमुना महारानी के दर्शन किए. उन्होंने रंगजी मंदिर क्षेत्र स्थित एक दुकान से भगवान कृष्ण की मूर्ति भी खरीदी. इसके बाद वो बरसाना रवाना हो गए. इस दौरान राजद छात्र संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सृजन सिंह समेत कई लोग उनके साथ मौजूद रहे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो