ताजमहल में बम की सूचना से हड़कंप, CISF ने पर्यटकों को बाहर निकाला

अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को ताजमहल (Tak Mahal) को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. ताजमहल में बम की सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को आनन-फानन में बाहर निकाला और फौरन ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Free Entry in Taj mahal

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, CISF ने पर्यटकों को बाहर निकाला( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को आज (गुरुवार, 4 मार्च) को अचानक बंद कर दिया गया. अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. ताजमहल में बम की सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को आनन-फानन में बाहर निकाला और फौरन ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया. इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसफ के बीच तकरार भी हुई. ताजमहल परिसर में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. ताजमहल में बम की सूचना मिलने के बाद परिसर के बाहर मौजूद दुकानों को भी आनन फानन में बंद करा दिया गया.

Advertisment

आगरा के एशपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति ने फोन पर कहा कि सेना भर्ती में कई विसंगतियां हैं. उसे भर्ती में शामिल नहीं किया गया. उसने ताजमहल में एक बम रखा है तो जल्द ही फट जाएगा. पुलिस ने ताजमहल की तलाशी ली लेकिन कोई बम नहीं मिला है. सीआईएसएफ पूरी तरह अलर्ट है. व्यक्ति की लोकेशन फिरोजाबाद में ट्रेस हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

फिलहाल पुलिस को ताजमहल में तलाशी के बाद कोई बम नहीं मिला है. ताजमहल को पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया है. उधर पुलिस ने आरोपी शख्स को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी कई बार ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. ताजमहल हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है. इसे देखते हुए ताजमहल में सीआईएसएफ हर वक्त अलर्ट मोड में रहती है. 

Source : News Nation Bureau

TajMahal कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़
      
Advertisment