/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/22/in-the-9739.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर है. हर बार की तरह इस बार भी 16 झाकियां निकाली जाएंगी. इन झांकियों में राम जन्मभूमि मॉडल, काशी कॉरिडोर, विजन 2047, 1090 तथा भगवान राम के जन्मकाल से लेकर राज्याभिषेक तक के दृश्य देखने को मिलेंगे. कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रामायणकालीन शिक्षा पर आधारित सामाजिक संदेश देने वाली झांकी होगी. नगर भ्रमण करने वाली झांकियों से संबंधित कलाकार 16 रथों पर सवार होंगे, जो अपनी कला के जरिये रामायणकालीन दृश्यों को जीवंत करेंगे. इसके अलावा देश के अन्य इलाकों के कलाकार रथ के आसपास नृत्य करते चलेंगे.
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))