उत्तर प्रदेश में स्वाइल फ्लू का कहर जारी है। यहां स्वाइन फ्लू के मामलों में लगातार तेज़ी दर्ज की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के मरीजों के आंकड़े जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के पेश आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रदेश में मरीजों की संख्या 385 पहुँच गई है। जबकि अब तक इस बीमारी से ग्रस्त 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा राज्य में 44 और नए स्वाइन फ्लू के मरीजों की पहचान हुई है। अकेले लखनऊ में ही स्वाइन फ्लू के शिकार 33 मरीजों की पुष्टि हुई है।
अब तक लखनऊ में 184 मरीजों में स्वाइन फ्लू के जीवाणु मिले है। इसके अलाव राज्य के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए किट की कमी है और स्वास्थ्य विभाग ने इस पर चिंता जाहिर की है।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau