देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 483 तक जा पहुंची है. देश की राजधानी दिल्ली के पास स्थित नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है. ग्रेटर नोएडा में कोरोना संदिग्ध मरीज ने क्वारनटीन सेंटर से कूदकर जान दे दी है. मृतक युवक की उम्र 32 साल बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:योगी सरकार उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू करेगी गेहूं खरीद, ये रखा गया है न्यूनतम समर्थन मूल्य
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज ने रविवार की शाम को कूदकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर आनन फानन में पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था या नहीं. ग्रेटर नोएडा के क्वारंटाइन सेंटर से कूदकर संदिग्ध मरीज की आत्महत्या मामले की जांच होगी. एडीएम प्रशासन खुदखुशी मामले की जांच करेंगे.
इससे पहले दिल्ली में भी एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने कहा कि उसकी जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. उन्होंने एक बयान में कहा कि उस व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया इंजीनियरिंग कॉलेज में पृथक केन्द्र में रखा गया था, जहां रविवार को उसने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
मजिस्ट्रेट ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट करेंगे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 64 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 13 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 31 नए मामले आए हैं. इन 31 कोरोनावायरस (Corona Virus) पॉजिटिव लोगों में से 18 लोग तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से संबंध रखते हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 483 तक जा पहुंची है वहीं इनमें से 45 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश के कुल 41 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिले में पहुंचे प्रतिनिधियों के लापता हो जाने के बाद पुलिस ने इनकी जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने अब तक विभिन्न मदरसों, मस्जिदों और घरों में छिपे 33 जमात कार्यकर्ताओं का पता लगाकर उनकी जांच कराई तथा उन्हें पृथक वास में रहने को भेज दिया है. इस बीच पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि अब भी अधिकांश प्रतिनिधि मस्जिदों/ मदरसों और घरों में छिपे बैठे हैं जिनकी जानकारी प्रशासन को नहीं मिल पा रही है.
यह भी पढ़ें:पंजाब-महाराष्ट्र के बाद CM अशोक गहलोत ने राजस्थान में modified लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत
जमातियों का पता बताने पर यूपी सरकार देगी पांच हजार का इनाम
सिंह ने यह भी बताया कि सूचना देने वालों को पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया जायेगा और उनका नाम-पता गुप्त रखा जायेगा. इधर, जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि मुबारकपुर को जिले का सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र मानकर उसे सील कर दिया गया है. यहां चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. हालांकि तीन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. मुबारकपुर को सील कर तीन किलोमीटर की परिधि में स्क्रीनिंग और संक्रमण मुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिले के विभिन्न स्थानों को विशेष सतर्कता जोन घोषित कर वहां भी स्क्रीनिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है.
मेरठ में पुलिस टीम पर किया गया था पथराव
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि कुछ उपद्रवियों ने इलाका सील करने गई पुलिस पर हमला कर दिया. इस मामले में चार लोगो को गिरफतार किया गया है. इन सभी लोगों के खिलाक रासुका के तहत कार्रवाई होगी. इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ला के अनुसार महाराष्ट्र से जमात कार्यक्रम में शामिल हुए तीन प्रतिनिधि 24 फरवरी को मेरठ में आए थे. वे दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में जली कोठी के पास दरी वाली मस्जिद में रुके हुए थे.
Source : News Nation Bureau