भगवान रामलला के ललाट पर चमका 'सूर्य तिलक', रामनवमी से पहले सफल ट्रायल

Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी को लेकर अयोध्या में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में मंदिर में रामलला के ललाट पर 'सूर्य तिलक' का ट्रायल किया गया. यह सफल रहा.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
ramnavami

ramnavami (social media)

Ram Navami 2025: रामनवमी से पहले अयोध्या मंदिर पूरी तरह से सजधज के तैयार है. इसी बीच ट्रायल के रूप में रामनवमी के पहले भगवान रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य का तिलक किया गया. यह ट्रायल शनिवार को ठीक 12:00 बजे के आसपास किया गया. यह 90 सेकंड तक चला. आईआईटी रुड़की,आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट इस दौरान यहां पर मौजूद रहे. आपको बाते दें कि रविवार यानी 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन ठीक 12:00 बजे सूर्यवंशी भगवान राम लला के ललाट पर भगवान सूर्य तिलक करेंगे. यह ट्रायल सफल रहा.

Advertisment

इसी बीच अयोध्या IG रेंज प्रवीण कुमार ने जानकारी दी,"रामनवमी पर हमेशा बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आते हैं. बेहतर सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं भी यहां पर की गई हैं. इस दौरान ड्रोन और CCTV कैमरों के माध्यम से सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है. यहां पर यातायात प्रबंधन को लेकर खास तैयारियां की गई हैं."

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस बार रामनवमी का पर्व ऐतिहासिक और भव्य तरह से मनाया जाएगा. इस दौरान पहली बार दीपोत्सव का आयोजन होने वाला है. अष्टमी और नवमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर धूम रहने वाली है. 

पवित्र जल की फुहार की जाएगी

राम कथा पार्क के बगल में होने वाले कार्यक्रमों में देश के नामी कलाकारों को बुलाया गया है. बयान में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के हवाले से कहा गया है कि रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के पवित्र जल की फुहार की जाएगी. इसके लिए एक ड्रोन का उपयोग होगा. उन्होंने कहा कि यह निर्णय मां सरयू  के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को लेकर रखा गया है.

पक्का घाट व राम की पैड़ी जगमग होगी

जिलाधिकारी के अनुसार, इस पहल से न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान होगा, बल्कि तकनीक और परंपरा का अनोखा संगम दिखेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार रामनवमी पर अयोध्या में दो लाख से ज्यादा दीप जलाने की तैयारी है. राम कथा पार्क के सामने पक्का घाट व राम की पैड़ी जगमग होगी. 

Ramnavami Ramlala surya tilak surya tilak of ram lalla
      
Advertisment