समाजवादी पार्टी को नहीं दिया वोट तो समर्थकों ने घर में घुसकर परिवार की पिटाई कर दी

लोकसभा चुनावों में एक पार्टी को वोट नहीं देने को लेकर पैदा हुई रंजिश में रविवार शाम दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया.

लोकसभा चुनावों में एक पार्टी को वोट नहीं देने को लेकर पैदा हुई रंजिश में रविवार शाम दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
समाजवादी पार्टी को नहीं दिया वोट तो समर्थकों ने घर में घुसकर परिवार की पिटाई कर दी

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रयागराज (Prayagraj) में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में एक पार्टी को वोट नहीं देने को लेकर पैदा हुई रंजिश में रविवार शाम दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. जिसमें पवन द्विवेदी, उनके बेटे मनीष द्विवेदी और कल्लू द्विवेदी घायल हो गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमेठी के बाद अब हापुड़ में बीजेपी नेता की हत्या, घर के बाहर ही हमलावरों ने गोली मारी

मनीष द्विवेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 मई को जिले में मतदान के दौरान रामचंद्र यादव, शिवम यादव और दिनेश यादव ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पक्ष में मतदान करने को कहा था और ऐसा न करने पर मारपीट की धमकी दी थी.

एफआईआर के मुताबिक, रविवार 26 मई को उक्त तीनों लोग अपने साथी जुगल किशोर और रवि शंकर यादव के साथ मिलकर पवन द्विवेदी, मनीष द्विवेदी और कल्लू द्विवेदी पर लाठी डंडे से हमला किया और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की.

यह भी पढ़ें- अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, स्मृति ईरानी नई दिल्‍ली से रवाना

सोरांव थाना के निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल करवा कर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं 147, 623, 504, 506, 452, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह वीडियो देखें- 

Prayagraj Prayagraj bjp worker Prayagraj Samajwadi Party Supporter Samajwadi Party Supporters Samajwadi Party
Advertisment