सुनील पाल-मुश्ताक खान के किडनैपिंग के पीछे यह शख्स था मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया एनकाउंटर

UP News: कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के किडनैपिंग के पीछे का मास्टरमाइंड लवी पाल उर्फ सुशांत चौधरी का एनकाउंटर किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sunil pal and mustaq khan

sunil pal and mustaq khan Photograph: (गूगल)

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बिजनौर पुलिस ने रविवार देर रात एनकाउंटर कर कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण केस से जुड़े आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि लवी पाल 25 हजार का इनामी आरोपी था. 

Advertisment

लवी पाल का पुलिस ने किया एनकाउंटर

बीती रात पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए आरोपी के बाएं पैर मं गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची. अपहरण केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. रविवार की देर रात करीब 2 बजे पुलिस को सूचना दी गई कि एक फार्म पर किडनैपर अपने रिश्तेदार के साथ पहुंचा है. 

यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 42 लॉकर तोड़कर लूट को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

पैर में लगी गोली तो अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस भी लवी पाल को पकड़ने के लिए पहुंची. पुलिस को देखकर लवी पाल ने भागने की बहुत कोशिश की, लेकिन फिर पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर किया. एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लग गई. इस बीच लवी पाल का भाई शिवम मौके से फरार हो गया. बता दें कि 14 दिसंबर को इस अपहरण कांड में शामिल कई आरोपी पकड़े गए थे. वहीं, सोमवार को घटना का मास्टरमाइंड भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि लवी पाल ही अपहरण कांड का मास्टरमाइंड है. उसी ने कॉमेडियन और एक्टर की किडनैपिंग का प्लान किया था. 

सुनील पाल-मुश्ताक खान को किया था किडनैप

मालूम हो कि 20 नवंबर को मुश्ताक खान और 2 दिसंबर को सुनील पाल का अपहरण कर लिया गया था. सुनील पाल के अपहरण का मामला मेरठ तो मुश्ताक खान के अपहरण का मामला बिजनौर में दर्ज किया गया है. 14 दिसंबर को घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी, लेकिन घटना का मास्टरमाइंड फरार चल रहा था. कुछ ही दिनों में बिजनौर पुलिस ने लवी पाल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.

UP News mushtaq khan abduction up-police comedian sunil pal
      
Advertisment