UP News: हाथ में कलावा बंधा नर कंकाल झाड़ियों से बरामद, इलाके में फैल गई सनसनी

Sultanpur News: सुल्तानपुर से एक नरकंकाल बरामद हुआ है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की ओर से मिली सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sultanpur human skeleton found_

UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक नरकंकाल बरामद हुआ है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की ओर से मिली सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही अब पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के हंसुई मुकुंदपुर गांव का बताया जा रहा है. यहां सड़क किनारे बुधवार को झाड़ियों में एक नरकंकाल दिखते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मौके पर देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया. वहीं मौके पर पहुंची बल्दीराय पुलिस भी इस भयानक नजारे देख हैरान रह गई. 

हाथ में बंधा था कलावा

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के दाहिने हाथ में कलावा बंधा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतक हिन्दू है. वहीं पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही शव की शिनाख्त भी कर ली जाएगी और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

मदरसे से भी बरामद हुआ था नर कंकाल

आपको बता दें कि इससे पहले कानपुर में भी आर्मी कैंट के पास बने एक मदरसे से नर कंकाल बरामद हुआ था. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. बताया गया था कि जिस जगह पर कंकाल मिला था, वहां बोर्ड पर एबीसीडी लिखी गई थी. साथ ही 18 मई 2024 की तारीख भी बोर्ड पर पड़ी थी.

पूरा मामला जाजमऊ थाना क्षेत्र में स्थित पोखरपुर का था. यहां एक मदरसे के अंदर क्लासरूम के पास एक नरकंकाल बरामद हुआ. सौ वर्ग गज के मकान में ये मदरसा संचालति होता था लेकिन कोविड के समय इसके संचालन को बंद कर दिया गया था. साल 2015 में कानपुर की नई सड़क के रहने वाले परवेज़ ने मदरसा कादरिया उलूम का शुरू किया था. इस मदरसे में लगभग 80 बच्चे पढ़ाई करने आते थे लेकिन जैस ही केविड शुरू हुआ तो यहां बच्चों को आने के लिए मना कर दिया गया ओर मदरसे का संचालन भी बंद हो गया था.

इसके बाद जब अचानक से बंद पड़े मदरसे का ताला टूटा हुआ मिला तब परवेज के एक रिश्तेदार ने इसको देखा तो वो बंद मदरसे के अंदर पहुंचा, जहां उसे कमरे में एक नरकंकाल पड़ा हुआ मिला. इसके बाद उसने पुलिस और परवेज को सूचना दी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

UP News Uttar Pradesh Sultanpur Sultanpur News UP crime
      
Advertisment