/newsnation/media/media_files/2025/02/04/6vNbuoaMFBTTMK7EsxOE.png)
CCTV: बहस हुई तो पटरी पर लेट गया कपल, धड़धड़ाती हुई ऊपर से निकल गई ट्रेन Photograph: (News Nation )
यूपी के चंदौली से एक ऐसा सीसीटीवी सामने आया है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्टेशन पर एक कपल कुछ बहस कर रहा है और फिर कपल एकदम से अचानक रेल की पटरी पर लेट जाता है जिसके ऊपर से ट्रेन निकल जाती है.
दरअसल, वैलेंटाइन वीक से पहले ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक कपल में कुछ बात हो रही है. वह एक-दूसरे को अपनी बात बताने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई भी कुछ समझ नहीं पा रहा है. तभी सीसीटीवी में दिखाई देता है कि युवक और युवती दोनों प्लेटफॉर्म से कूदकर पटरी पर आ जाता है और पटरी पर लेट जाता है. उसी समय एक ट्रेन वहां से निकल रही होती है जो दोनों को काटते हुए निकल जाती है.
घटना का सीसीटीवी आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह घटना चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन की है. सीसीटीवी में पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है.
चन्दौली : प्रेमी युगल के खुदकुशी का मामला
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) February 4, 2025
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने #cctv#upnews#ViralVideos#Chandaulipic.twitter.com/GSi2n4qS6C
आज दिनांक 03.02.2025 को थाना सैयदराजा क्षेत्र अन्तर्गत सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटने के कारण 01 युवक व 01 युवती की मृत्यु के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजेश राय का अधिकारिक वक्तव्य pic.twitter.com/pR4ZNTDGI2
— Chandauli Police (@chandaulipolice) February 3, 2025
पुलिस ने शेयर की इस घटना की जानकारी
इस मामले की खबर जब पुलिस तक पहुंची तो मौके पर जाकर देखा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों की शिनाख्त कराई गई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक अकाउंट से भी दी है जिसमें पूरी घटना के बारे में बताया जा रहा है. इसमें आगे की कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.