CCTV: बहस हुई तो पटरी पर लेट गया कपल, धड़धड़ाती हुई ऊपर से न‍िकल गई ट्रेन

यूपी के चंदौली से एक ऐसा सीसीटीवी सामने आया है ज‍िसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीसीटीवी फुटेज में द‍िख रहा है क‍ि स्‍टेशन पर एक कपल कुछ बहस कर रहा है और फ‍िर कपल एकदम से अचानक रेल की पटरी पर लेट जाता है ज‍िसके ऊपर से ट्रेन न‍िकल जाती है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
cctv footage of the incident

CCTV: बहस हुई तो पटरी पर लेट गया कपल, धड़धड़ाती हुई ऊपर से न‍िकल गई ट्रेन Photograph: (News Nation )

यूपी के चंदौली से एक ऐसा सीसीटीवी सामने आया है ज‍िसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीसीटीवी फुटेज में द‍िख रहा है क‍ि स्‍टेशन पर एक कपल कुछ बहस कर रहा है और फ‍िर कपल एकदम से अचानक रेल की पटरी पर लेट जाता है ज‍िसके ऊपर से ट्रेन न‍िकल जाती है. 

Advertisment

दरअसल, वैलेंटाइन वीक से पहले ही एक ऐसा वीड‍ियो सामने आया है ज‍िसमें एक कपल में कुछ बात हो रही है. वह एक-दूसरे को अपनी बात बताने की कोश‍िश कर रहे हैं लेक‍िन कोई भी कुछ समझ नहीं पा रहा है. तभी सीसीटीवी में द‍िखाई देता है क‍ि युवक और युवती दोनों प्‍लेटफॉर्म से कूदकर पटरी पर आ जाता है और पटरी पर लेट जाता है. उसी समय एक ट्रेन वहां से न‍िकल रही होती है जो दोनों को काटते हुए न‍िकल जाती है. 

घटना का सीसीटीवी आया सामने 

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह घटना चंदौली ज‍िले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन की है. सीसीटीवी में पूरी घटना साफ द‍िखाई दे रही है. 

पुल‍िस ने शेयर की इस घटना की जानकारी 

इस मामले की खबर जब पुल‍िस तक पहुंची तो मौके पर जाकर देखा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों की शिनाख्त कराई गई. पुल‍िस ने इस मामले की जानकारी सोशल मीड‍िया पर अपने आध‍िकार‍िक अकाउंट से भी दी है ज‍िसमें पूरी घटना के बारे में बताया जा रहा है. इसमें आगे की कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.

Loving couple Train suicide case chandauli CCTV footage incident
      
Advertisment