/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/09/pjimage12-76.jpg)
सुधांशु त्रिवेदी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.( Photo Credit : (फाइल फोटो))
बीजेपी नेता अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में BJP उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. दोनों राज्यों की एक-एक सीट के लिए 16 अक्टूबर को चुनाव होंगे.
Sudhanshu Trivedi elected unopposed to Rajya Sabha in by-election from Uttar Pradesh today pic.twitter.com/KJCnXY7pzR
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2019
गौरतलब है कि यूपी की इस राज्यसभा सीट से बीते शुक्रवार को सुधांशु त्रिवेदी ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. इस सीट के लिए उपचुनाव में किसी अन्य पार्टी ने अपनी दावेदारी नहीं की थी, जिसके चलते सुधांशु त्रिवेदी की जीत पहले से तय मानी जा रही थी और आज उन्हें निर्विरोध निर्वाचित भी कर दिया गया. हालांकि, राज्यसभा की इस सीट के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होना था.
यह भी पढ़ें- जब मां दुर्गा के विसर्जन में लीन थे सभी, चोरों ने मौका देख किया ये कारनामा..
मूलत: लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले सुधांशु त्रिवेदी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी हैं. वो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. जबिक सतीश दुबे 2014 में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. इससे पहले वो नरकटियागंज विधानसभा सीट सीट से विधायक भी रह चुके हैं.
Source : News Nation Bureau