बरेली में तेज रफ्तार ऑडी कार ने दरोगा और हेड कांस्टेबल को कुचला, दोनों की मौत

यह घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के NH-24 की है.

यह घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के NH-24 की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बरेली में तेज रफ्तार ऑडी कार ने दरोगा और हेड कांस्टेबल को कुचला, दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवार दरोगा और हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के NH-24 की है. फिलहाल ऑडी कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP-UK Breaking News Live: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए जुडे़ रहिए न्यूज स्टेट के साथ

जानकारी के मुताबिक, दरोगा और हेड कांस्टेबल दोनों बाइक से रात में गस्त पर थे. इसी दौरान NH-24 पर तेज गति से आ रही ऑडी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. 

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद को नहीं भेजा जा सका अहमदाबाद जेल, ये है वजह

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. साथ ही कार ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है. हादसे में मारे गए दरोगा और हेड कांस्टेबल की पहचान कर ली गई है. दरोगा की पहचान राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल की पहचान रजनीश कुमार के रूप में हुई है. राजवीर सिंह अमरोहा जिले के मुनव्वरपुर गांव और रजनीश कुमार एटा जिले के कालीजर गांव के रहने वाले थे.

यह वीडियो देखें- 

Bareilly Accident Bareilly Road Accident Bareilly Bareilly sub inspector Bareilly Head Constable
      
Advertisment