Advertisment

मिड-डे मील में नमक-रोटी मामला: हेडमास्टर के निलंबित होने पर रोए बच्चे

यूपी के जनपद सोनभद्र में परिषदीय विद्यालय में मिड डे मील के दौरान बच्चों को नमक रोटी परोसने का मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है. इस घटनाक्रम में अब नया मोड़ आ गया है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Students shed tears for Principal

Students shed tears for Principal ( Photo Credit : Viral Video )

Advertisment

यूपी के जनपद सोनभद्र में परिषदीय विद्यालय में मिड डे मील के दौरान बच्चों को नमक रोटी परोसने का मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है. इस घटनाक्रम में अब नया मोड़ आ गया है. निलंबन के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य को बच्चे जाने से रोक फूट-फूट कर रो रहे हैं. बच्चों व प्रधानाचार्य के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये मामला कुछ दिनों पहले का है, जिसमें एक वायरल वीडियो में बच्चों को मिड-डे मील में भोजन की जगह सादा नमक और रोटियां खाने को मिली थीं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि घोरावल ब्लाक के गूरेठ कंपोजिट विद्यालय में बीते सोमवार को मिड डे मील के दौरान बच्चों को नमक रोटी परोसने के मामले को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है और दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है लेकिन घटना में अब एक नया मोड़ सामने आया है, निलंबित होने के बाद प्रधानाचार्य रुद्र प्रसाद स्कूल से जाने लगे तो बच्चे उनसे लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे, ऐसा एक-दो बच्चे नहीं स्कूल के सारे बच्चे रो रहे हैं. बच्चों और प्रिंसिपल के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां प्रिंसिपल बच्चों को समझाते हुए भावुक हो जा रहे हैं और खुद रोने से नहीं रोक पा रहे हैं. नमक रोटी के इस मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

ग्राम प्रधान की है गलती 

प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें दोषी माना गया है, जबकि सारी गलती प्रधान की है. ग्राम प्रधान के द्वारा ही स्कूल में मिड डे मील की सामग्री दी जाती है. गैस खत्म होने की भी जानकारी प्रधान को दी गई थी लेकिन उन्होंने समय पर उपलब्ध नहीं कराया.

प्रिंसिपल गए तो हम स्कूल नहीं आएंगे

विद्यालय के बच्चे प्रिंसिपल को जाने नहीं देना चाहते हैं, कक्षा सात की पढ़ने वाली बच्चियों का कहना है कि सारी गलती प्रधान की है. जब वह सामान उपलब्ध नहीं कराएंगे तो खाना क्या बनेगा. प्रधानाचार्य की कोई गलती नहीं है. अगर प्रधानाचार्य लौट कर नहीं आये, तो हम लोग भी स्कूल नहीं आएंगे. हम लोग आकर क्या करेंगे वह आगे से स्कूल में नहीं आएंगी, ऐसा विद्यालय की बच्चियां रो-रो कह रही हैं.

(रिपोर्ट-जितेंद्र गुप्ता)

HIGHLIGHTS

  • स्कूल के मिड-डे मील में मिला नमक रोटी
  • प्रिंसिपल हुए सस्पेंड तो भावुक हो गए बच्चे
  • प्रिंसिपल गए, तो हम भी नहीं आएंगे स्कूल

Source : News Nation Bureau

salt and bread मिड-डे मील नमक-रोटी
Advertisment
Advertisment
Advertisment