स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम के पास नाले से मिला पीड़िता का पर्स, चश्मे की तलाश जारी

अब एसआईटी को उस चश्मे की तलाश है, जिसमें लगे जासूसी कैमरे की मदद से पीड़िता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री की मालिश करते हुए वीडियो बनाया था.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम के पास नाले से मिला पीड़िता का पर्स, चश्मे की तलाश जारी

स्वामी चिन्मयानंद( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने मुमुक्षु आश्रम के पास एक नाले में खोज के दौरान पीड़िता का पर्स बरामद किया. अब एसआईटी को उस चश्मे की तलाश है, जिसमें लगे जासूसी कैमरे की मदद से पीड़िता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री की मालिश करते हुए वीडियो बनाया था. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.  एसआईटी सूत्रों ने बताया पीड़िता ने जिस चश्मे की मदद से वीडियो बनाया था, वह चश्मा छात्रा के हॉस्टल से नहीं मिला. इस चश्मे को अहम सबूत मान रही एसआईटी के एक दल ने आज सुबह मुमुक्षु आश्रम के पास नाले में स्थानीय पुलिस तथा मजदूरों की मदद से खोज की. खोज के दौरान नाले में पीड़िता का पर्स मिला परंतु चश्मा अभी तक नहीं मिल पाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उप्र ईपीएफ घोटाले (UP EPF scam) में शीर्ष अधिकारी गिरफ्तार, सीबीआई (CBI) को सौंपी गई जांच की जिम्‍मेदारी

बताया जाता है कि मामले में एसआईटी ने अंतिम चरण में अपनी जांच तेज कर दी है क्योंकि चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर आठ नवंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बहस होनी है. अदालत ने एसआईटी से सात नवंबर तक जवाब मांगा है. सूत्रों ने बताया कि पीड़िता के पिता और मां से कल शुक्रवार को दोपहर से देर शाम तक एसआईटी ने लंबी पूछताछ की थी.

उल्लेखनीय है कि स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल कर पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद पीड़िता लापता हो गई थी. चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने पीड़िता पर पूर्व केंद्रीय मंत्री से रंगदारी मांगने का एक मामला दर्ज कराया था. पीड़िता के पिता ने चिन्मयानंद के विरुद्ध भी एक मामला स्थानीय शहर कोतवाली में दर्ज कराया था. इन दोनों मामलों की जांच एसआईटी कर रही है. इस मामले में चिन्मयानंद, पीड़िता और तीन अन्य आरोपी जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ेंः कचरे की वजह से कुंवारे हैं यहां के युवा, कोई भी अपनी बेटी देने को नहीं होता तैयार

उधर, स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीजेपी नेता डीपीएस राठौर के घर देर रात छापा मारा. इस दौरान एसआईटी वहां से उनका लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त किया. पिछले 2 दिनों से बीजेपी नेता से एसआईटी पूछताछ भी कर रही है. दरअसल, बीजेपी नेता पर चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने वाली छात्रा और उसके तीन दोस्तों की मदद करने का आरोप है. रंगदारी मांगने वाले छात्रा के तीन दोस्त बीजेपी नेता के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

यह वीडियो देखेंः 

shahjahanpur swami chinmyananda case sit
      
Advertisment