यूपी : BHU में छात्र की हत्या के बाद तनाव, मेन गेट बंद कर छात्र धरने पर बैठे

बीएचयू प्रबंधन ने छात्र की हत्या पर कोंडोलेन्स करते हुए पठन पाठन कार्य आज के लिए बंद कर दिया है

बीएचयू प्रबंधन ने छात्र की हत्या पर कोंडोलेन्स करते हुए पठन पाठन कार्य आज के लिए बंद कर दिया है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
यूपी : BHU में छात्र की हत्या के बाद तनाव, मेन गेट बंद कर छात्र धरने पर बैठे

बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्र गौरव सिंह की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया है. बुधवार को चीफ प्रॉक्टर की गिरफ्तारी और निष्काशन के लिए छात्र यूनिवर्सिटी का मेन गेट बंद कर धरने पर बैठ गए. छात्रों का कहना है बीएचयू परिसर अब सुरक्षित नहीं रहा है. वहीं बीएचयू प्रबंधन ने छात्र की हत्या पर कोंडोलेन्स करते हुए पठन पाठन कार्य आज के लिए बंद कर दिया है. न्यूज नेशन संवाददाता सुशांत मुखर्जी ने यूनिवर्सिटी का जायजा लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी से लुटी कार तो आधे घंटे में ही पुलिस ने कर लिया बरामद

न्यूज नेशन के साथ बातचीत में बीएचयू के छात्रों ने कहा कि इस पूरी घटना क्रम में बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर सबसे ज्यादा दोषी है और उन्ही के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान छात्रों ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर रोएना सिंह के निष्काशन और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही छात्रों ने बीएचयू के कुलपति का इस्तीफा मांगा. छात्रों ने कहा कि बीएचयू के कुलपति इस विश्वविद्यालय को संभाल नहीं पा रहे हैं, उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए. बीएचयू के छात्रों ने साफ कहा की पिछले कुछ समय से वो बीएचयू में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहला उन्नाव, भाई-बहन की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृत छात्र गौरव सिंह पर हमला के वक्त मौजूद रहे छात्र आशुतोष ने बताया कि कुल 6 लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे, इस दौरान गौरव को गोली लगी और वो गिर गया. उस पर भी फायरिंग हुई. छात्र ने बताया कि 6 लोगों में से चार को पहचान लिया, लेकिन बाकी दो की पहचान नहीं हो पाई.

वहीं दूसरी ओर, इस पूरे मामले पर वाराणसी के एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि छात्रों के नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश चल रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बीएचयू में आज पठन पाठन कार्य बंद है और छात्र प्रदर्शन कर रहे है.

यह भी पढ़ें- देश में पहली बार गाजियाबाद में सैटेलाइट इमेज से पकड़ी टैक्स चोरी!

बता दें कि बीएचयू में छात्र गौरव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. छात्र गौरव सिंह एमसीए की पढ़ाई कर रहा था और यूनिवर्सिटी के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में रहता था. यह घटना मंगलवार शाम उस वक्त हुई, जब छात्र गौरव सिंह बिड़ला हॉस्टल के सामने खड़े होकर अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था. इसी दौरान वहां कुछ लोग पहुंचे और गौरव पर फायरिंग शुरू कर दी. हमलावर गौरव को गोली मारकर मौके से भाग गए. इस बीच बुरी तरह जख्मी गौरव को बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह वीडियो देखें- Crime Control: उत्तर प्रदेश-सनकी आशिक ने घर में घुसकर उतारा युवती को मौत के घाट

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh varanasi BHU Banaras Hindu University BHU students student gaurav singh murder
      
Advertisment