आतंकी मन्‍नान के नमाज-ए-जनाजा में शामिल होने वाले छात्राें के समर्थन में AMU के कश्‍मीरी छात्र, किया प्रदर्शन

अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कश्‍मीर के पढ़ने वालों छात्रों ने आज एक प्रदर्शन किया.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
आतंकी मन्‍नान के नमाज-ए-जनाजा में शामिल होने वाले छात्राें के समर्थन में AMU के कश्‍मीरी छात्र, किया प्रदर्शन

aligarh muslim university

अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कश्‍मीर के पढ़ने वालों छात्रों ने आज एक प्रदर्शन किया. AMU में पिछले दिनों आतंकी मन्‍नान वानी के मुठभेड़ में मौत के बाद कथित रूप से एक प्रार्थना बैठक करने के आरोप में कार्रवाई की गई थी. ये कश्‍मीरी छात्र इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर इन्‍होंने आज प्रदर्शन किया.

Advertisment

यूनिवर्सिटी ने की थी कार्वाई

इससे पहले आंतकी मन्नान वानी की शोक सभा आयोजित करने के आरोप में तीन कश्मीरी छात्रों को यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया था. अब इस विवाद को लेकर एक और जानकारी सामने आई है. यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हज़ारों कश्मीरी छात्रों ने सामूहिक रूप से अपनी डिग्रियां यूनिवर्सिटी प्रशासन को देकर घर लौट जाने की धमकी दी है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से निलंबित छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस लेने के लिए कहा है. यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों ने अक्टूबर 17 को घर लौटने की चेतावनी दी है. एएमयू स्टूडेंट्स यूनियन के उपाध्यक्ष और कश्मीरी छात्र सज्जाद सुभम राठर ने यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर को खत लिखा. खत में लिखा है कि अगर निशाना बनाना बंद नहीं किया तो 1200 से ज्यादा कश्मीरी छात्र अक्टूबर 17 को अपने घर वापस लौट जाएंगे. वहीं प्रोफेसर किदवई ने कहा, 'कैंपस में किसी भी प्रकार की देशद्रोह गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

AMU में कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है: J&K विधायक

Source : News Nation Bureau

studying Protest Aligarh kashmiri students terrorist Manan Wani AMU
      
Advertisment