logo-image

उत्तर प्रदेश में बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत हुए पहली से 8वीं तक के छात्र

प्रदेश में प्रतियोगी और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. तहसील दिवस और जनता दर्शन का कार्यक्रम भी दो अप्रैल तक बंद रहेगा.

Updated on: 18 Mar 2020, 06:00 PM

लखनऊ:

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सभी स्कूलों को पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है. अपर मुख्‍य सचिव (शिक्षा) रेणुका कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सभी स्कूलों को पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सभी स्कूल दो अप्रैल तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: अपने घर पर ही बनाएं सेनैटाइजर, आईआईटी बीएचयू ने बताई विधि

उन्होंने बताया कि 23 मार्च से 28 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाएं निरस्‍त कर दी गई हैं. इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा. इस पत्र को परिषद के तहत आने वाले सभी स्‍कूलों और सभी जिलों में भेज दिया गया है. योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया था. इसके साथ-साथ प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज भी दो अप्रैल तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: हल्दी से बढ़ाएं Immunity System, कोरोना वायरस रहेगा दूर

प्रदेश में प्रतियोगी और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. तहसील दिवस और जनता दर्शन का कार्यक्रम भी दो अप्रैल तक बंद रहेगा. सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया था कि सरकार जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के धार्मिक गुरुओं से अपील करेगी कि वे मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों में लोगों की भीड़ एकत्र होने से रोकें.

यह वीडियो देखें: