उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आवारा और खूंखार कुत्तों का आतंक एक बार फिर देखना को मिल रहा है. पिछले 4 दिनों के अंदर जिले में कुत्तों ने दो मासूमों की जिंदगी ले ली है. शुक्रवार (आज) भी आदमखोर कुत्तों ने करीब एक महीने के मासूम बच्चे को मार डाला है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के पास सो रहा था. जिसे कुत्ते उठाकर ले गए और नोंच डाला.
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
यह घटना सहारनपुर की कोतवाली बेहट क्षेत्र के दयालपुर गांव की है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक बच्चे के दिव्यांग पिता रामकरण ने बताया कि 6 बेटियों के बाद उसके यहां बेटा हुआ था. यह बच्चा अभी सिर्फ 28 दिन का था.
यह भी पढ़ें- बालाकोट हमले पर पाक की नापाक हरकतों का खुलासा करने वाली इटली की पत्रकार ने लगाई गुहार
बता दें कि 4 दिन पहले इसी गांव में आवारा कुत्तों ने तीन महीने के एक मासूम बच्चे को मार डाला था. आवारा कुत्तेरात को आंगन में सो रहे बच्चे को उठाकर ले गए थे. अगले दिन सुबह मासूम का विकृत शव खेतों में मिला था. बीते 4 दिनों में इस तरह की दूसरी घटना से पूरे गांव के लोगों के भय का माहौल है.
यह वीडियो देखें-