INDW vs ENGW: आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सका भारत, इंग्लैंड ने 5 रनों से जीता मैच, स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल
Bihar Voter List Review: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का पहला चरण पूरा, 1.5 करोड़ परिवारों तक पहुंचे बीएलओ
05 July 2025 Ka Rashifal: मकर समेत इन 3 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानिए
चार धाम में से एक द्वारका के पास ज्योतिर्लिंग रूप में विराजते हैं महादेव, नाग दोषों से मुक्ति का है यह केंद्र
Chaturmas 2025: कल से शुरू होने वाले चातुर्मास में तुलसी से जुड़े करें ये उपाय, दूर होगी घर से दरिद्रता
IND vs ENG: भारत की जीत में बारिश बन सकती है बाधा, चौथे दिन खलल डाल सकते हैं इंद्र देव
Breaking News: बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
Sawan 2025 : सावन में इन राशि वालों के लिए शुरू होगा स्वर्णिम युग, 500 साल बाद बना है महा संयोग

उत्तर प्रदेश में आवारा गौवंश का आतंक, बांदा में चर गए 500 बीघे की फसल

बुंदेलखंड के बांदा जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद की अस्थाई गौशाला से छोड़े गए करीब 600 आवारा गौवंशों ने मंगलवार को किसानों की 500 बीघे से अधिक की रबी की फसल साफ कर दी, और रौंदकर बर्बाद कर दी.

बुंदेलखंड के बांदा जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद की अस्थाई गौशाला से छोड़े गए करीब 600 आवारा गौवंशों ने मंगलवार को किसानों की 500 बीघे से अधिक की रबी की फसल साफ कर दी, और रौंदकर बर्बाद कर दी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में आवारा गौवंश का आतंक, बांदा में चर गए 500 बीघे की फसल

उत्तर प्रदेश में आवारा गौवंश का आतंक (प्रतीकात्मक फोटो)

बुंदेलखंड के बांदा जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद की अस्थाई गौशाला से छोड़े गए करीब 600 आवारा गौवंशों ने मंगलवार को किसानों की 500 बीघे से अधिक की रबी की फसल साफ कर दी, और रौंदकर बर्बाद कर दी. बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया, "मुख्यमंत्री के आदेश पर बांदा शहर की नगर पालिका परिषद ने अलीगंज के सुअर बाड़ा और हटेटी पुरवा के निर्माणाधीन स्लाटर हाउस में लगभग 1,000 आवारा गौवंश बंद किए थे. शनिवार को हटेटी पुरवा स्लाटर हाउस से गौवंश छोड़ दिए गए. वहां चारा-पानी का कोई प्रबंध न होने से पशु दम तोड़ रहे थे."

Advertisment

शर्मा ने कहा, "मंगलवार रात लगभग 600 गौवंशों के झुंड ने हटेटी पुरवा के किसान नीलेन्द्र, शिवहरी, मूलचंद्र, शिवपूजन, रामआसरे, दद्दू पाल, श्यामसुंदर, रामपाल, बसंतू यादव व कमतू के अलावा खोड़ गांव के रामचंद्र, बजरंग पुरवा के सीताराम, गोड़ी बाबा पुरवा के महेश सहित कई किसानों की 500 बीघा से अधिक की चना, मसूर, गेहूं, अरहर व मटर की खड़ी फसल चर लिया और बर्बाद कर दिया."

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जनवरी को सभी जिलाधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने आवारा गौवंश (अन्ना जानवर) को अस्थाई गौशालाओं में 10 जनवरी तक बंद कर किसानों की फसल बचाने की बात कही थी.

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) संतोष कुमार मिश्रा ने आईएएनएस से कहा, "हटेटी पुरवा के निर्माणाधीन स्लाटर हाउस से कुछ अराजक तत्वों ने शनिवार रात मुख्यद्वार का ताला तोड़ कर करीब 700 गौवंश छोड़ दिए हैं, जो किसानों की फसल उजाड़ रहे हैं. इन आवारा मवेशियों को फिर से ढूंढ़ कर बंद करने की कोशिश की जा रही है."

जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने और फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा देने की बात कही है.

बांदा के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने आईएएनएस से कहा, "निर्माणाधीन गौशाला से गौवंशों को कैसे छोड़ा गया, हम इसकी जांच करा रहे हैं. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन कराकर किसानों को मुआवजे के लिए शासन को लिखेंगे."

और पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे और सभी टी-20 मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली

हालांकि बांदा जिले के सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां करीब 100,000 आवारा गौवंश हैं. इनमें से महज लगभग 20,000 को विभिन्न अस्थाई गौशालाओं में बंद किया गया है. अब भी 80,000 गौवंश किसानों के लिए आफत बने हुए हैं."

Source : IANS

Yogi Adityanath UP Govt Rabi Crops up stray cattle up cows up cattle beef ban slaughterhouse ban stray cattle in up up stray cattle problem up gaurashaks
      
Advertisment