होली में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के आदेश 

डीजीपी मुकुल गोयल ने मोबाइल पेट्रोलिंग टीम के जरिए हड़दंगियों पर काबू रखने के निर्देश दिए हैं. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

डीजीपी मुकुल गोयल ने मोबाइल पेट्रोलिंग टीम के जरिए हड़दंगियों पर काबू रखने के निर्देश दिए हैं. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
drunk

होली में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी सख्त करवाई( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश में दो दिन खास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. 18 और 19 मार्च को प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. होली के कारण पुलिसकर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं. डीजीपी मुकुल गोयल ने मोबाइल पेट्रोलिंग टीम के जरिए हड़दंगियों पर काबू रखने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देश दिए गए है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शासन ने अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने और होली के दौरान निर्धारित समय तक जलापूर्ति करने के आदेश दिए गए हैं. होली व शब-ए-बरात को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की पहले ही समीक्षा की जा चुकी है. अस्पतालों के इमरजेंसी में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी रहेगी.

Advertisment

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल ने प्रदेश के सभी पुलिस एवं प्रशासिनक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उन्हें हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है. डीजीपी मुकुल गोयल ने एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया. डीजीपी ने सभी संवेदनशील स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुख्ता पुलिस प्रबंध करते हुए मोबाइल पेट्रालिंग की व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी कराने का निर्देश दिया है.

 

HIGHLIGHTS

  • अस्पतालों के इमरजेंसी में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी रहेगी
  • होली के कारण पुलिसकर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं
UP holi drink and drive traffic challan holi 2022 liquor beer whiskey
      
Advertisment