/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/15/car-14.jpg)
मेडिकल टीम पर किया पथराव( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
Coronavirus (Covid-19) : मुरादाबाद के नागफनी थाना अंतर्गत हाजी नेक की मस्जिद के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र के कुछ लोगों को क्वारंटाइन करने गई थी. जिसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम (medical Team)पर पथराव कर दिया. जिसमें डॉ. सुधीश चंद्र अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 10 लोगों को हिरासत में लिया है. वहां के इमाम को भी प्रशासन ने तलब किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना का संज्ञान लिया है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, कर्मचारियों और पुलिसकर्मी कोरोना (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) महामारी के आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा के कार्य में जुटे हुए हैं.
मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2020
ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- NEET-JEE Main 2020: NAT ने छात्रों को दी राहत, अब इस तारीख तक फॉर्म में कर सकेंगे सुधार
सीएम योगी ने की घोर निंदा
स्वास्थ्य कर्मी एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है. इसकी घोर निंदा की जाती है. ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. उनकी राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई कराई जाएगी. जिला प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों की जल्द पहचान करें. जानकारी के मुताबिक, इलाके के लोगों ने 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया है. इस हादसे में एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घायल हैं. बताया जा रहा है कि अभी और डॉक्टर घटनास्थल पर घिरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के समय में अपनी सेवाएं दे रहे लोगों को RSS देगी सहयोग राशि
मेरठ, बिहार, पंजाब में भी मेडिकल टीम पर हमला
मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है और भीड़ को हटाने की कोशिश की जा रही है. एंबुलेंस ड्राइवर का कहना है कि कुछ लोगों ने मेडिकल टीम और पुलिस पर पथराव किया, जो संभावित रूप से संक्रमित को लेने के लिए गए थे. जब हमारी टीम मरीज के साथ एम्बुलेंस में सवार हुई, अचानक भीड़ आई और पथराव शुरू कर दिया, कुछ डॉक्टर अभी भी घायल हैं. हम घायल भी हैं. बता दें कि मेडिकल टीम पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. वहीं इससे पहले मेरठ, बिहार और पंजाब में भी हमले किए जा चुके हैं.