logo-image

STF को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख के गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

Updated on: 26 Aug 2019, 10:29 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 150 किलो गांजा बरामद किया, जिसकीत कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है.

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. एसटीएफ की टीम ने मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र से रविवार रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा.

इसे भी पढ़ें:पाक परस्त आतंकी नीचता पर उतरे, अब सेब बागानों के मालिकों को धमकाया

जिसमें असल के बरपेटा निवासी शाह आलम, फूलचन अली के अलावा आजमगढ़ निवासी गंगा यादव उर्फ गौरव यादव और नरेश यादव को गिरफ्तार किया. उनके वाहन से 150 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके पास से ही पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.